हॉट बनने लगा है मुखिया व जिला परिषद सीट इच्छुक प्रत्याशी अपनी जीत का समीकरण बनाने-जुटाने में लगे हैंभुरकुंडा. पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से ही वार्ड से लेकर जिला परिषद स्तर पर राजनीति गरमाने लगी है. भले ही पंचायत चुनाव दलगत नहीं हो रहा है, लेकिन जो चुनाव लड़ने अथवा लड़ाने की इच्छा रखते हैं, वह जमीन तैयार करने में जुट चुके हैं. इस बार मुखिया व जिला परिषद सीट पर चुनाव लड़ने को हॉट माना जा रहा है. वर्तमान ट्रेंड में इच्छुक प्रत्याशी इसी को टारगेट कर अपनी जीत का समीकरण बनाने-जुटाने में लगे हुए हैं. पतरातू प्रखंड में 42 पंचायत व चार जिला परिषद सीट है. जो जिला परिषद के लिए फाइट करना चाहते हैं, वे लोग अपनी सीट के अंतर्गत आनेवाली पंचायतों के वर्तमान मुखिया, विगत समय में अच्छा वोट लानेवाले उम्मीदवार समेत पंचायत के प्रभावशाली लोगों के साथ रह कर समर्थन जुटाने का काम कर रहे हैं. जो मुखिया पद पर चुनाव लड़ना चाहते हैं, वे लोग जिला परिषद के संभावित प्रत्याशी समेत पंचायत के वर्तमान वार्ड सदस्यों व प्रभावशाली लोगों के संपर्क में रह कर अपनी तैयारी कर रहे हैं. ऐसे संभावित प्रत्याशियों का दायरा इस बार और बढ़ गया है. अघोषित रूप से चुनाव का राजनीतिकरण होने लगा है. संभावित प्रत्याशी अभी से ही विभिन्न राजनीतिक दलों से संपर्क साध कर अघोषित तौर पर चुनाव में समर्थन के लिए दावं-पेंच बैठाने में जुट गये हैं. ऐसे संभावित प्रत्याशियों का मानना है कि यदि राजनीतिक दल अंदरूनी रूप से समर्थन करे, तो उनकी जीत सुनिश्चित हो सकती है. राजनीतिक दल भी इस दफा चुनाव में प्रत्याशियों को सपोर्ट करने की घोषणा कर रहे हैं. हर रोज चलता है पार्टी का दौर : पतरातू प्रखंड में तीसरे चरण में चुनाव होना है. लेकिन चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशी अभी से ही पार्टी का दौर शुरू कर चुके हैं. शाम ढलते ही क्षेत्र के होटल व रेस्टोरेंट गुलजार हो जाते हैं. इस बार चुनाव लड़ने वालों की संख्या भी विगत चुनाव के मुकाबले कहीं ज्यादा रहने की उम्मीद है. चौक-चौराहे पर लोगों को अपने पक्ष में करने के लिए कन्वेंस करते देखा जा सकता है. गांवों में भी वोटरों को जाति व टोला के नाम पर गोलबंद किया जा रहा है. एक ही स्थान से एक ही जाति के कई लोगों के खड़ा होने की घोषणा करने के बाद अपने प्रभाव से एक-दूसरे को बैठाने की भी कोशिश चल रही है.
BREAKING NEWS
हॉट बनने लगा है मुखिया व जिला परिषद सीट
हॉट बनने लगा है मुखिया व जिला परिषद सीट इच्छुक प्रत्याशी अपनी जीत का समीकरण बनाने-जुटाने में लगे हैंभुरकुंडा. पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से ही वार्ड से लेकर जिला परिषद स्तर पर राजनीति गरमाने लगी है. भले ही पंचायत चुनाव दलगत नहीं हो रहा है, लेकिन जो चुनाव लड़ने अथवा लड़ाने की इच्छा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement