लीड) निर्धारित दर से अधिक दर पर बेचने पर कार्रवाई फ्लैग-डीसी ने दाल को लेकर चेंबर व व्यवासियों के साथ की बैठकमापदंडों से अधिक दाल का भंडारण नहीं करें खुदरा व्यापारी 145 रुपये की दर से आम लोगों के बीच अरहर दाल की बिक्री करेंगेफोटो फाइल 27आर-एच-बैठक में उपायुक्त व चेंबर पदाधिकारी.रामगढ़. दाल की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर मंगलवार को समाहरणालय के उपायुक्त कक्ष में बैठक हुई. उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में हुई बैठक में रामगढ़ चेंबर के पदाधिकारी व थोक व्यवसायी शामिल हुए. बैठक में उपायुक्त ने व्यवसायियों व चेंबर के पदाधिकारियों से दाल के संबंध में जानकारी लेने के बाद कहा कि थोक व्यापारी अरहर दाल 140 रुपये केजी की दर से खुदरा व्यापारियों को मुहैया करायेंगे. खुदरा व्यापारी 145 रुपये की दर से आम लोगों के बीच अरहर दाल की बिक्री करेंगे. निर्धारित दर से ऊपर की दर पर दाल बेचने की शिकायत पर एक्समा एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने व्यापारियों व चेंबर के पदाधिकारियों से मापदंडों से अधिक दाल का भंडारण नहीं करने को कहा. बैठक में एसी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी जगत नारायण प्रसाद, रामगढ़ चेंबर अध्यक्ष मनजी सिंह, सचिव अरुण कुमार राय, सह सचिव नंदकिशोर गुप्ता, विनय कुमार अग्रवाल, सरपंच साव समेत सभी प्रखंडों के बीडीओ व सीओ मौजूद थे.
लीड) नर्धिारित दर से अधिक दर पर बेचने पर कार्रवाई
लीड) निर्धारित दर से अधिक दर पर बेचने पर कार्रवाई फ्लैग-डीसी ने दाल को लेकर चेंबर व व्यवासियों के साथ की बैठकमापदंडों से अधिक दाल का भंडारण नहीं करें खुदरा व्यापारी 145 रुपये की दर से आम लोगों के बीच अरहर दाल की बिक्री करेंगेफोटो फाइल 27आर-एच-बैठक में उपायुक्त व चेंबर पदाधिकारी.रामगढ़. दाल की बढ़ती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement