11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लेवी वसूली के लिए तैयार हो रही है नयी जमीन

लेवी वसूली के लिए तैयार हो रही है नयी जमीन भुरकुंडा. कोयलांचल सहित आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में भारी-भरकम लेवी वसूलने के लिए एक नया संगठन तैयार हो गया है. अपराधियों व उग्रवादियों के कुछ नये संगठनों ने आपस में हाथ मिला लिये हैं. इस गंठजोड़ ने अपना गुल खिलाना शुरू कर दिया है. ये […]

लेवी वसूली के लिए तैयार हो रही है नयी जमीन भुरकुंडा. कोयलांचल सहित आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में भारी-भरकम लेवी वसूलने के लिए एक नया संगठन तैयार हो गया है. अपराधियों व उग्रवादियों के कुछ नये संगठनों ने आपस में हाथ मिला लिये हैं. इस गंठजोड़ ने अपना गुल खिलाना शुरू कर दिया है. ये संगठन भारी-भरकम लेवी के लिए क्षेत्र में लगातार दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं. इनके निशाने पर क्षेत्र के उद्योगपति, व्यवसायी, ठेकेदार व सुखी-संपन्न लोग हैं. इनका टारगेट एक-दो हत्या व गोलीबारी के साथ बमबारी कर ऐसे लोगों को दहशतजदा करना मात्र है. ताकि उन्हें उनसे मन मुताबिक लेवी आसानी से मिल जाये. हाल के दिनों में हुए कुछ घटना से इस गंठजोड़ की असलियत सामने आ चुकी है. बलकुदरा पीएलआर कंपनी परिसर में लगातार दो बार हुई गोलीबारी व बमबारी, पतरातू बावन धारा में दहशत के लिए हुई हवाई फायरिंग और अब सीसीएल सौंदा में हुई ब्रजेश की हत्या की बात इन बातों की तस्दीक करती है. पुलिस इस गंठजोड़ को तोड़ना चाहती है. इसके लिए पुलिस सक्रियता दिखा रही है. कुछ मामलों में उसे सफलता भी मिली है, लेकिन वो आशातीत नहीं है. घटना के बाद लगातार प्रयास की बदौलत एक-दो सफलता पर पुलिस शांत हो जाती है. इस बीच गंठजोड़ के लोग मांद से निकलते हैं और दहशत फैला कर फिर से मांद में घुस जाते हैं. जिससे उद्योगपतियों, व्यवसायियों, ठेकेदारों व संपन्न लोगों में दहशत है. कोयलांचल व इसके आसपास लेवी वसूलने की नयी कोशिश जारी है. सुशील गुट, टीपीसी व जेजेएमपी का हुआ है गंठजोड़.कोयलांचल क्षेत्र में प्रभावी सुशील श्रीवास्तव गुट ने टीपीसी व जेजेएमपी नामक उग्रवादी संगठन से गंठजोड़ किया है. टीपीसी व जेजेएमपी में अपराध जगत के ही लोग शामिल हैं. जिनका उद्देश्य भी पूर्व में भी रंगदारी के रूप में मोटी रकम वसूलना होता था. अब उग्रवादी संगठन के जरिये वे इसी रंगदारी को लेवी का रूप दिया जा रहा है. सुशील गुट कोयलांचल क्षेत्र में अपने कम होते प्रभाव को फिर से बढ़ाने के लिए इनके साथ आया है.एसटीएफ के साथ अभियान चलायेगी पुलिसउग्रवादी-अपराधी गंठजोड़ की करतूतों ने पुलिस की भी नाक में दम कर दिया है. पुलिस इनके गंठजोड़ को तोड़ने के लिए कृतसंकल्प है. बहुत जल्द पुलिस एसटीएफ के साथ मिलकर इनके विरुद्ध जंगलों में अभियान चलाने वाली है. इस बात की तस्दीक हेड क्वार्टर डीएसपी वीरेंद्र चौधरी ने भी की है. कुछ सफेदपोश पर भी पुलिस की नजर है. गंठजोड़ की अापराधिक घटनाओं को सफलतापूर्वक अंजाम दिलवाने में भी ऐसे सफेदपोशों की भूमिका रहती है. ऐसे लोग इस गंठजोड़ के लिए लेवी का समझौता तो कराते ही हैं, जरूरत पड़ने पर खुद लेवी वसूल कर उन तक पहुंचा भी देते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel