उरीमारी : कोयला अधिकारियों को पीआरपी मिलना तय हो गया है. केंद्रीय कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी है. इसके बाद बरका-सयाल क्षेत्र में कोयला अधिकारियों के बीच खुशी का माहौल है. एक मोटे अनुमान के तौर पर प्रक्षेत्र के 225 अधिकारी (एमटी को छोड़ कर) को इसका लाभ मिलेगा.
इ-1 रैंक से लेकर जीएम व सीएमडी तक को पीआरपी का लाभ मिलेगा. तय मानक के अनुसार प्रक्षेत्र के इ-1 रैंक के अफसरों से लेकर जीएम के बीच 2.5 लाख रुपये लेकर लगभग 30 लाख रुपये पीआरपी बटेंगेे. दरअसल पीआरपी 2007 से लंबित है. कोल इंडिया के मुनाफे का तीन प्रतिशत पीआरपी देय है.