सीरु में पंचायत सचिवालय अधूरा 14 चितरपुर ए- ग्रामीण शिशु महतो 14 चितरपुर बी- ग्रामीण रामजीत महतो14 चितरपुर सी- ग्रामीण रवि महतो 14 चितरपुर डी- ग्रामीण नकुल महतो 14 चितरपुर ई- मुखिया महेश्वर महतो दुलमी.दुलमी प्रखंड की सीरु पंचायत के मुखिया महेश्वर महतो ने कई विकास कार्य कराने का दावा किया है. लेकिन पांच वर्षों के अंतराल में पंचायत सचिवालय निर्माण कार्य पूरा न हो सका. भवन के कुछ भाग में काम नहीं होने के कारण इसमें सचिवालय को शिफ्ट नहीं किया जा सका. जबकि कई ग्रामीणों ने कहा कि जनहित के लिए कोई कार्य नहीं हुआ है. मुखिया ने कहा कि गांवों में पीसीसी पथ, मिट्टी मोरम पथ, शेड निर्माण, विद्यालय में बेंच डेस्क की व्यवस्था कराना, नाली का निर्माण, टैंकर की व्यवस्था के अलावा कूप और कई कार्य किये गये. उन्होंने कहा कि लंबित योजनाओं व इंदिरा आवास कार्यों को पूरा करने पर पूर्व मंत्री जेपी पटेल द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिया गया था. मुखिया होने के नाते हर समस्याओं को दूर किया गया. क्या कहते हैं ग्रामीण ग्रामीण नकुल महतो का कहना है कि क्षेत्र के लोगों का बीपीएल होते हुए भी लोगों को इंदिरा आवास नहीं मिला है. वृद्ध लोगों को पेंशन भी नहीं मिल रहा है. मुखिया द्वारा इसमें कोई पहल नहीं की गयी. रवि महतो, रामजीत महतो कहते हैं कि प्रत्येक किसान को सिंचाई की सुविधा मिलनी चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जबकि शिशु महतो का कहना है कि भालू गांव में पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पायी है.
सीरु में पंचायत सचिवालय अधूरा
सीरु में पंचायत सचिवालय अधूरा 14 चितरपुर ए- ग्रामीण शिशु महतो 14 चितरपुर बी- ग्रामीण रामजीत महतो14 चितरपुर सी- ग्रामीण रवि महतो 14 चितरपुर डी- ग्रामीण नकुल महतो 14 चितरपुर ई- मुखिया महेश्वर महतो दुलमी.दुलमी प्रखंड की सीरु पंचायत के मुखिया महेश्वर महतो ने कई विकास कार्य कराने का दावा किया है. लेकिन पांच वर्षों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement