मरीज की मौत, ग्रामीणों का हंगामाअस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोपरामगढ़. प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ के समीप स्थित केजीटी अस्पताल में सोमवार की देर रात दोहाकातू के ग्रामीणों ने हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से कविता देवी (पति किशुन बेदिया) की मौत हुई है. कविता को 10 अक्तूबर की रात दो बजे अस्पताल में भरती कराया गया था. मंगलवार की शाम अस्पताल प्रबंधन द्वारा परिजनों को बताया गया कि मरीज की हालत सीरियस है, कहीं ले जायें. अस्पताल के बकाया राशि का भुगतान कर मरीज को ले जाने की बात कही गयी. ग्रामीण जब अस्पताल के खर्च की राशि लेकर वहां पहुंचे तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. इस बात को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये अौर अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों का हंगामा देख अस्पताल कर्मी वहां से निकल गये. पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी, अनि अब्राहम हेंब्रम, सअनि विनय ठाकुर सदल-बल पहुंचे. थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझाया. इसके बाद देर रात सभी ग्रामीण वहां से चले गये.
मरीज की मौत, ग्रामीणों का हंगामा
मरीज की मौत, ग्रामीणों का हंगामाअस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोपरामगढ़. प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ के समीप स्थित केजीटी अस्पताल में सोमवार की देर रात दोहाकातू के ग्रामीणों ने हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से कविता देवी (पति किशुन बेदिया) की मौत हुई है. कविता को 10 अक्तूबर की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement