23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने धनेश्वर का समर्थन किया

ग्रामीणों ने धनेश्वर का समर्थन किया फोटो फाइल संख्या 13 कुजू ए: बैठक में उपस्थित ग्रामीण बलसगरा.रबोध पंचायत के ग्रामीणों की बैठक जोगा चौक के समीप हुई. बैठक की अध्यक्षता कालीचरण महतो ने की. संचालन गुलचंद महतो ने किया. बैठक में पंचायत चुनाव पर चर्चा की गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि दलगत भावना एवं […]

ग्रामीणों ने धनेश्वर का समर्थन किया फोटो फाइल संख्या 13 कुजू ए: बैठक में उपस्थित ग्रामीण बलसगरा.रबोध पंचायत के ग्रामीणों की बैठक जोगा चौक के समीप हुई. बैठक की अध्यक्षता कालीचरण महतो ने की. संचालन गुलचंद महतो ने किया. बैठक में पंचायत चुनाव पर चर्चा की गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि दलगत भावना एवं जात -पात से ऊपर उठ कर डाडी प्रखंड भाग एक से जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार के रूप में रबोध निवासी धनेश्वर महतो चुनाव लड़ेंगे. रबोध पंचायत के अलावा बलसगरा, हुवाग, होन्हेमोढ़ा, कनकी व हेसालौंग पंचायत के सभी गांव के टोला में 13 अक्तूबर से जनसंपर्क अभियान चलाने की बात कही गयी. बैठक में अघनु मांझी, पुरुषोत्तम करमाली, अशोक महतो, सर्वेश सिंह, भोला, अभय कुमार सिंह, श्यामदेव महतो, बालदेव महतो, गोपाल महतो, बिंदू गंझू, चमन करमाली, देवनाथ गंझू, बहादुर मांझी, महेश महतो, लालो मांझी, कालेश्वर महतो, मुखलाल महतो, शिवनारायण मांझी, चमकलाल महतो, गणेश ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें