11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव : पतरातू प्रखंड में हैं 147790 मतदाता

पंचायत चुनाव : पतरातू प्रखंड में हैं 147790 मतदाता 519 जन प्रतिनिधियों का करेंगे चयन. 430 बूथों पर होगा मतदान. 15 बूथ नक्सल प्रभावित. भुरकुंडा. पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनावी फिजा सिर चढ़ने लगी है. चुनाव में खड़े होने वाले लोग अभी से ही ताल ठोकने लगे हैं. मतदाता भी अपने प्रतिनिधि […]

पंचायत चुनाव : पतरातू प्रखंड में हैं 147790 मतदाता 519 जन प्रतिनिधियों का करेंगे चयन. 430 बूथों पर होगा मतदान. 15 बूथ नक्सल प्रभावित. भुरकुंडा. पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनावी फिजा सिर चढ़ने लगी है. चुनाव में खड़े होने वाले लोग अभी से ही ताल ठोकने लगे हैं. मतदाता भी अपने प्रतिनिधि के चुनाव के लिए चर्चा में मशगूल हैं. पतरातू प्रखंड का भी यही हाल है. यहां कुल 42 पंचायतों में 519 जन प्रतिनिधियों का चुनाव किया जाना है. इसमें जिला परिषद सदस्य के चार, मुखिया के 42, पंचायत समिति सदस्य का 43 व वार्ड सदस्य के 430 पदों के लिए मतदान होगा. पतरातू प्रखंड में कुल 147790 वोटर हैं. इसमें महिला मतदाता 66996 व पुरुष मतदाता 80794 हैं. कई बूथ नक्सल प्रभावित.पतरातू प्रखंड में 15 बूथ नक्सल व सात अपराध प्रभावित इलाके में है. इसमें बारीडीह, सांकी, हरिहरपुर, बीचा, पालू, हफुआ, कंडेर, पीरी, पाली, घुटूवा, तालाटांड़, सांकुल का कुछ बूथ नक्सल क्षेत्र में पड़ता है. इसी तरह बुध बाजार ईमलीगाछ, बुध बाजार दोतल्ला, बुध बाजार चीफ हाउस, भुरकुंडा, एके कोलियरी, सयाल, सौंदा डी, सेंट्रल सौंदा के कुछ बूथ अपराध प्रभावित है. पुलिस-प्रशासन के लिए इन बूथों पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना चुनौतीपूर्ण रहेगा. पंचायत®®बूथों की संख्या®मतदाताओं की संख्यापालू®®®16®®®5089सांकुल®®12®®®5045पतरातू®®12®®®7556सयाल उत्तरी®®12®®®5101सयाल दक्षिणी®12®®®3081सयाल केके®®11®®®2044सेंट्रल सौंदा®®11®®®3143सीसीएल सौंदा®10®®®2727एके कोलियरी®09®®®1674सौंदा बस्ती®®08®®®2869सौंदा डी®®11®®®4781जयनगर®®11®®®3167बलकुदरा®®08®®®3166लबगा®®16®®®5458हनुमानगढ़ी®®10®®®1642कटिया पंचमंदिर®11®®®3334कटिया बस्ती®®10®®®3559हेसला®®09®®®3057शाह कॉलोनी®®10®®®2190कोतो®®04®®®2176हफुआ®®09®®®2594तालाटांड़®®14®®®4525हरिहरपुर®®05®®®1904बीचा®®®10®®®3412कुरसे®®08®®®2864दोतल्ला®®10®®®3442ईमलीगाछ®®09®®®3510चीफ हाउस®®08®®®2682पटेल नगर®®12®®®4139सुंदरनगर®®11®®®3342भुरकुंडा®®11®®®5881जवाहर नगर®®10®®®7077देवरिया बस्ती®10®®®1853चिकोर®®13®®®4367लपंगा®®16®®®6059चोरधरा®®11®®®2867पाली®®®10®®®3519सांकी®®09®®®2801दुर्गी®®®07®®®2289पीरी®®®07®®®2470बारीडीह®®10®®®2930कंडेर®®07®®®2404

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें