लीड) अोके…शीघ्र शुरू होगा ट्रांसफारमर रिपेयरिंग वर्कशॉप फैक्ट शीट टीआरडब्लू को प्रमंडलीय कार्यालय में शुरू करने की विभागीय पहल अंतिम चरण मेंवर्कशॉप तक पहुंचने के लिए सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है पहले जले ट्रांसफारमर को हजारीबाग भेजा जाता था समय व राशि की होगी बचतफोटो फाइल 7आर-जी-उदघाटन के लिए तैयार होता टीआरडब्ल्यू का भवन.रामगढ़. रामगढ़ जिला के बिजली उपभोक्ताओं के लिए वर्ष 2015 का दुर्गा पूजा विशेष साैगात लेकर आयेगा. दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान ही विद्युत अधीक्षण अभियंता कार्यालय, रामगढ़ में ट्रांसफारमर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्लू ) कार्य करने लगेगा. टीआरडब्लू को प्रमंडलीय कार्यालय में शुरू करने को लेकर विभागीय पहल अंतिम चरण में है. वर्कशॉप में कुछ बचे हुए निर्माण कार्य को पूरा किया जा रहा है. वर्कशॉप तक पहुंचने के लिए सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है. वर्कशॉप के शुरू होने के बाद यहां ट्रांसफारमर की रिपेयरिंग शुरू हो जायेगी. इससे बिजली उपभोक्ताओं को सुविधा मिलेगी. रामगढ़ में ही होगा ट्रांसफारमर की रिपेयरिंग का काम टीआरडब्लू प्रमंडलीय कार्यालय, रामगढ़ में अगले सप्ताह से काम करना शुरू कर देगा. इससे रामगढ़ जिला के सभी इलाकों के जले ट्रांसफारमर की रिपेयरिंग का काम शुरू हो जायेगा. अब तक रामगढ़ जिला के जले ट्रांसफारमर की रिपेयरिंग का काम हजारीबाग के ट्रांसफारमर रिपेयरिंग वर्कशॉप में होता था. जिला के बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए रामगढ़ के विद्युत अधीक्षण अभियंता पीके श्रीवास्तव द्वारा लगातार पहल की जा रही थी. रामगढ़ के लोग व विभिन्न राजनीतिक दल के लोग भी टीआरडब्ल्यू रामगढ़ में खोले जाने की मांग लंबे समय से कर रहे थे. तीन तरह के ट्रांसफारमर की होगी रिपेयरिंग रामगढ़ में टीआरडब्लू के शुरू होने से तीन तरह के ट्रांसफारमर की रिपेयरिंग का काम शुरू हो जायेगा. इस वर्कशॉप में 63 केवीए, 100 केवीए व 200 केवीए ट्रांसफारमर की रिपेयरिंग का काम होगा. इस वर्कशॉप में हाई वोल्टेज (एचवी) व लाइट वोल्टेज (एलवी) की बाइडिंग का काम होगा. एक दिन में दो से तीन ट्रांसफारमर की रिपेयरिंग होगी. राज्य सरकार द्वारा रिपेयरिंग कार्य के लिए टेंडर के माध्यम से एजेंसी का चयन किया चुका है. एजेंसी को प्रत्येक रिपेयरिंग के एवज में निर्धारित राशि दी जायेगी. अगले सप्ताह तक शुरू हो जायेगा टीआरडब्लू : पीके श्रीवास्तव विद्युत अधीक्षण अभियंता पीके श्रीवास्तव ने बताया कि अगले सप्ताह टीआरडब्लू काम करना शुरू कर देगा. उदघाटन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. वर्कशॉप के शुरू होने से जले ट्रांसफारमर की रिपेयरिंग होगी.
BREAKING NEWS
लीड) ओके…शीघ्र शुरू होगा ट्रांसफारमर रिपेयरिंग वर्कशॉप
लीड) अोके…शीघ्र शुरू होगा ट्रांसफारमर रिपेयरिंग वर्कशॉप फैक्ट शीट टीआरडब्लू को प्रमंडलीय कार्यालय में शुरू करने की विभागीय पहल अंतिम चरण मेंवर्कशॉप तक पहुंचने के लिए सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है पहले जले ट्रांसफारमर को हजारीबाग भेजा जाता था समय व राशि की होगी बचतफोटो फाइल 7आर-जी-उदघाटन के लिए तैयार होता टीआरडब्ल्यू का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement