if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) ओवरलोडिंग के खिलाफ ट्रांसपोर्टिंग ठप किया

लीड) ओवरलोडिंग के खिलाफ ट्रांसपोर्टिंग ठप किया पांच घंटे तक ठप रही ट्रांसपोर्टिंग, वार्ता के बाद काम शुरूफोटो 7 बीएचयू 8 में प्रदर्शन करते संघ के लोग, 9 में खड़े डंपर उरीमारी. आदिवासी छात्र संघ, बड़कागांव प्रखंड कमेटी ने बुधवार को डंपरों में अोवरलोडिंग व बिना तिरपाल ढंके कोयला डिस्पैच करने के विरोध में उरीमारी […]

लीड) ओवरलोडिंग के खिलाफ ट्रांसपोर्टिंग ठप किया पांच घंटे तक ठप रही ट्रांसपोर्टिंग, वार्ता के बाद काम शुरूफोटो 7 बीएचयू 8 में प्रदर्शन करते संघ के लोग, 9 में खड़े डंपर उरीमारी. आदिवासी छात्र संघ, बड़कागांव प्रखंड कमेटी ने बुधवार को डंपरों में अोवरलोडिंग व बिना तिरपाल ढंके कोयला डिस्पैच करने के विरोध में उरीमारी चेक पोस्ट के पास ढुलाई कार्य को बाधित किया. इसका नेतृत्व बड़कागांव प्रखंड अध्यक्ष दसई मांझी कर रहे थे. सुबह छह बजे से ही संघ के समर्थक चेक पोस्ट पहुंच गये व ओवरलोड कोयला लदे डंपरों को रोक दिया. संघ के लोग प्रदर्शन करते हुए प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. श्री मांझी ने कहा कि इस बाबत 12 सितंबर को महाप्रबंधक बरका-सयाल को पत्र दिया गया था. 24 मार्च को हमारे आंदोलन के बाद प्रबंधन ने 15 दिन का समय देकर सकारात्मक पहल करने की बात कही थी. लेकिन बिना तिरपाल ढंके ओवरलोडिंग निरंतर जारी रही. आंदोलन में पोटंगा पंचायत अध्यक्ष मनोज मुंडा, गणेश गंक्षू, करमवीर सिंह, सिकंदर सोरेन, तालो हांसदा, दीपक कुमार, विनोद सोरेन, बिरसा मांझी, प्रभु मुंडा, जितेंद्र, बरीयत किस्कू, पंचदेव करमाली, छोटेलाल मांझी, साधू मुंडा, सुखदेव किस्कू, बसंत मुंडा, महावीर मांझी, अनुज मुंडा व सुरेंद्र करमाली शामिल थे. वार्ता के बाद जाम हटा लिया गया.तिरपाल ढंक कर अंडरलोड डिस्पैच होगा : जाम करनेवाले लोगों से प्रबंधन व थाना प्रभारी उरीमारी की वार्ता हुई. वार्ता में कहा गया कि कोयला लोडिंग अंडरलोड होगी. ट्रांसपोर्टिंग कंपनी को एक सप्ताह का समय दिया गया. वार्ता में थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा, सुरक्षा प्रभारी श्याम ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रतिनिधि अवधेश सिंह समेत छोटेलाल करमाली, दसई मांझी, पंचदेव करमाली, परमेश्वर सोरेन आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें