फोटो फाइल 2आर-एल-जगन्नाथ,बलभद्र व सुभद्रा के विग्रहों की पूजा करते श्रद्धालु.रामगढ़. ग्राम कैथा में ग्रामीणों की बैठक डॉ बीएन चटर्जी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. बैठक में बताया गया कि भगवान जगन्नाथ,बलराम एवं बहन सुभद्रा ने इस बार जेठ पूर्णिमा से दर्शन बंद कर दिया है. इस बार जोड़ा आषाढ़ पड़ने के कारण भगवान का दर्शन हुआ है. साबुदाना, केला व दूध का प्रसाद भगवान को अर्पण किया जा रहा है. इस तरह केवल 15 दिनों तक ही भगवान अस्वस्थ रहते थे. किंतु इस वर्ष यह अवधि बढ़ कर 45 दिनों का हो गया है. नियमानुसार तीनों विग्रहों को आषाढ़ पूर्णिमा को गद्दी से नीचे उतारा जा रहा है. तीनों विग्रहों को आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीय को पुन: गद्दी पर बैठाया जायेगा. उस दिन भगवान का दर्शन सुलभ होगा. घुरती रथ यात्रा 26 जुलाई को मनाया जायेगा. बैठक में अध्यक्ष सह मुख्य पुजारी डॉ बीएन चटर्जी को बनाया. कमेटी में सचिव किस्टो महतो, कोषाध्यक्ष आशुतोष चटर्जी, व सदस्य अशेश्वर महतो, गणेश महतो, शुकर महतो, रतन महतो, खेमलाल महतो, देवलाल महतो व राजेश कुमार महतो को बनाया गया है. आचार्य के रूप में दिनेश पाठक मौजूद रहेंगे. बैठक में तिला देवी, सुकुन देवी, सुदर्शन महतो, संदीप कुमार महतो, रितु महतो, मुकेश महतो आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जगन्नाथ, बलराम व सुभद्रा को गद्दी से उतारा गया
फोटो फाइल 2आर-एल-जगन्नाथ,बलभद्र व सुभद्रा के विग्रहों की पूजा करते श्रद्धालु.रामगढ़. ग्राम कैथा में ग्रामीणों की बैठक डॉ बीएन चटर्जी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. बैठक में बताया गया कि भगवान जगन्नाथ,बलराम एवं बहन सुभद्रा ने इस बार जेठ पूर्णिमा से दर्शन बंद कर दिया है. इस बार जोड़ा आषाढ़ पड़ने के कारण भगवान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement