21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएजी मोड़ पर भू-धंसान स्थल का निरीक्षण किया

1बीएचयू-1-निरीक्षण करते आरसीएमएस के प्रतिनिधि.भू-धंसान स्थलों की भराई की मांग.भुरकुंडा. बरका-सयाल क्षेत्र में भू-धंसान की घटनाओं को लेकर आरसीएमएस के रीजनल उपाध्यक्ष व जेसीसी के सदस्य शंभु नारायण झा ने 27 जून को रांची में आयोजित जेसीसी की बैठक में इस मुद्दे को उठाया. इससे पूर्व भी वह बैठकों में भू-धंसान के मुद्दे को उठा […]

1बीएचयू-1-निरीक्षण करते आरसीएमएस के प्रतिनिधि.भू-धंसान स्थलों की भराई की मांग.भुरकुंडा. बरका-सयाल क्षेत्र में भू-धंसान की घटनाओं को लेकर आरसीएमएस के रीजनल उपाध्यक्ष व जेसीसी के सदस्य शंभु नारायण झा ने 27 जून को रांची में आयोजित जेसीसी की बैठक में इस मुद्दे को उठाया. इससे पूर्व भी वह बैठकों में भू-धंसान के मुद्दे को उठा चुके हैं. बुधवार को शंभु नारायण झा, चमनलाल व अजय पांडेय ने लपंगा आइएजी भुरकुंडा मोड़ के समीप भू-धंसान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद श्री झा ने कहा कि बरका-सयाल क्षेत्र के सौंदा डी, सीसीएल सौंदा, लपंगा आइएजी मोड़ की सड़क भू-धंसान के कारण बंद हो चुकी है. इसे लेकर सीएमडी, डीटीओ व अन्य अधिकारियों को पत्र सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि बीते 15 जून को सीसीएल की एक टीम ने भू-धंसान का निरीक्षण भी किया है. कहा कि निरीक्षण टीम रिपोर्ट तैयार कर सीएमडी समेत अन्य अधिकारियों को सौंपेगी. भू-धंसान के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 30 जून को बरका-सयाल के महाप्रबंधक से भी इस मामले पर मुलाकात की गयी थी. मुलाकात में महाप्रबंधक से सड़क के नीचे लगे आग के हिस्से को हटा कर मिट्टी भरने की मांग की गयी है. श्री झा ने कहा कि आइएजी मोड़ के पास भू-धंसान की चपेट में पतरातू डैम का मोटा पाइप भी आ चुका है. उन्होंने कहा कि सौंदा डी में डायवर्सन की मरम्मत के लिए बलकुदरा खदान से निकलने वाले ओबी को डंप किया जायेगा. कहा कि यदि आइएजी मोड़ के पास आग पर काबू नहीं पाया गया, तो आने वाले समय में प्रस्तावित जीवनधारा परियोजना पर भी इसका असर पड़ेगा. उन्होंने प्रबंधन से भू-धंसान स्थलों की भराई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें