17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सकारात्मक पहल करने का मिला आश्वासन

कमेटी ने की जीएम के साथ वार्ता 30बीएचयू-10-वार्ता में शामिल अधिकारी व कमेटी के लोग.उरीमारी. एसटी एससी ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन को-ऑर्डिनेशन कमेटी व बरका-सयाल जीएम के बीच मंगलवार को कई बिंदुओं पर वार्ता हुई. कमेटी के प्रतिनिधियों ने एसटी एससी ओबीसी कर्मियों का प्रमोशन, आवासों की मरम्मत समेत मजदूरों से जुड़ी अन्य समस्याओं को प्रमुखता […]

कमेटी ने की जीएम के साथ वार्ता 30बीएचयू-10-वार्ता में शामिल अधिकारी व कमेटी के लोग.उरीमारी. एसटी एससी ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन को-ऑर्डिनेशन कमेटी व बरका-सयाल जीएम के बीच मंगलवार को कई बिंदुओं पर वार्ता हुई. कमेटी के प्रतिनिधियों ने एसटी एससी ओबीसी कर्मियों का प्रमोशन, आवासों की मरम्मत समेत मजदूरों से जुड़ी अन्य समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. कमेटी की बातें सुनने के बाद जीएम प्रकाश चंदा ने इन बिंदुओं पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. वार्ता में प्रबंधन की ओर से एसओपी वीएसपी सिन्हा, आरके डोरा, रामास्वामी, कमेटी के मोहन मांझी, कौलेश्वर मांझी, बैजनाथ राम, आइडी नायक, मोहिबुल्लाह वारसी, जेके लाल, राजेंद्र प्रसाद, सदन राम, विजय पासवान, रमेश प्रसाद, जोगेंद्र प्रसाद, रामटहल पासवान, गणेश राम, विजय प्रसाद, राजू करमाली, हाकिम मांझी, आजाद भुइयां, भोला रविदास, वीरेंद्र सोरेन, अलेक्जेंडर रूंडा, एचके कुल्लू, खेमलाल मांझी, नागेंद्र राम, दशरथ गंझू, मिश्री लाल मुंडा, भोला रविदास आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें