23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड के साथ) कोयला लदे दो सूमो पकड़ाया, दो गिरफ्तार

धवैया, सिमराबेड़ा क्षेत्र से कोयला लोड कर टाटा ले जाया जा रहा था पुलिस कर रही है मामले की जांच फोटो फाइल : 30 चितरपुर ए पकड़ाया सूमो वाहन रजरप्पा.रजरप्पा पुलिस ने मंगलवार को छापामारी कर दो अवैध कोयला लदा सूमो को पकड़ा. रजरप्पा थाना के एएसआइ मो असलम खान के नेतृत्व में दोनों वाहनों […]

धवैया, सिमराबेड़ा क्षेत्र से कोयला लोड कर टाटा ले जाया जा रहा था पुलिस कर रही है मामले की जांच फोटो फाइल : 30 चितरपुर ए पकड़ाया सूमो वाहन रजरप्पा.रजरप्पा पुलिस ने मंगलवार को छापामारी कर दो अवैध कोयला लदा सूमो को पकड़ा. रजरप्पा थाना के एएसआइ मो असलम खान के नेतृत्व में दोनों वाहनों को छोटकीपोना के पास पकड़ कर थाना ले आया गया. इन वाहनों में पोड़ा कोयला लदा है. बताया जाता है कि धवैया, सिमराबेड़ा क्षेत्र से सूमो (जेएच06बी-3868) व (जेएच03एच-7306) में अवैध कोयला लोड कर टाटा ले जाया जा रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गयी. उधर, पुलिस ने वाहनों के चालक सोनू कुमार प्रसाद व जीतू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों जमशेदपुर के रहनेवाले हैं. पुलिस का कहना है कि जब्त दोनों सूमो की जांच की जा रही है. सूमो किसकी है, जांच के बाद ही खुलासा होगा. बताते चले कि भुचूंगडीह, लेढ़ी टुंगरी, धवैया, मंदिर घाट, कुंदरु, सरैया आदि क्षेत्रों में अवैध खनन कर चोरी छिपे कोयला तस्कर ट्रक्टर व साइकिल के माध्यम से सैकड़ों टन कोयला चोरी करते हैं. पिछले माह भी पुलिस ने कोयला लदे सूमो वाहन को जब्त किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें