29बीएचयू-5-घायल सूर्यकांत.सौंदा टिपला के लोगों ने सौंदा बस्ती के लड़कों के साथ मारपीट कीभुरकुंडा. भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौंदा टिपला के दर्जनों लोगों ने मिल कर सौंदा बस्ती के कुछ लड़कों के साथ मारपीट की. घटना रविवार शाम की है. इस बाबत सौंदा बस्ती के लोगों ने भुरकुंडा ओपी पहुंच कर सौंदा टिपला के कई लोगों के विरुद्ध मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. बताया गया कि दो-तीन पूर्व सौंदा बस्ती व सौंदा टिपला के कुछ लड़के क्रिकेट मैच खेल रहे थे. मैच के दौरान विवाद होने के बाद सौंदा टिपला का मिथुन भुइयां बैट लेकर चला गया. रविवार की शाम सौंदा बस्ती का सूर्यकांत कुमार (पिता ललन प्रसाद) व इसके दोस्त उमंग, प्रिंस कुमार आदि बैट मांगने के लिए मिथुन के घर सौंदा टिपला गये. इसी दौरान मिथुन भुइयां (पिता परमेश्वर भुइयां), वरुण भुइयां, पवन भुइयां, कंडेर भुइयां, लक्ष्मी कुमारी (पति कंडेर भुइयां) समेत कई लोगों ने पिटाई कर दी. घटना में सूर्यकांत गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके नाक की हड्डी टूट गयी है. उसके अन्य दोस्तों को भी चोट लगी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी है.
बैट मांगने पर हुई मारपीट, मामला दर्ज
29बीएचयू-5-घायल सूर्यकांत.सौंदा टिपला के लोगों ने सौंदा बस्ती के लड़कों के साथ मारपीट कीभुरकुंडा. भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौंदा टिपला के दर्जनों लोगों ने मिल कर सौंदा बस्ती के कुछ लड़कों के साथ मारपीट की. घटना रविवार शाम की है. इस बाबत सौंदा बस्ती के लोगों ने भुरकुंडा ओपी पहुंच कर सौंदा टिपला के कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement