पतरातू :झारखंड विकास मोरचा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी का पीटीपीएस सर्किट हाउस के समीप कार्यकर्ताओं ने शनिवार को स्वागत किया. श्री मरांडी किसी शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीटीपीएस की ओर से जा रहे थे. सर्किट हाउस के बाद वे दुर्गाचरण प्रसाद के आवास पर रुक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
इस दौरान उन्होंने दिल्ली में आप पार्टी की सभा के दौरान किसान गजेंद्र सिंह की आत्महत्या पर अफसोस जाहिर किया. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है. केंद्र सरकार की भूमि अधिग्रहण बिल किसानों के हित में नहीं है. स्थानीयता के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो झारखंड में जन्मा, पढ़ा-लिखा वह स्थानीय है और उसे ही सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए. मौके पर दुर्गाचरण प्रसाद, किशोर कुमार महतो, मो इरफान, रमेश सिंह, आमोद प्रसाद, त्रिलोकी गिरी, संजय रजक, धर्मेंद्र बाउरी, संजीव शर्मा, गणेश ठाकुर, प्रदीप गंझू, अरुण आदि उपस्थित थे.