10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश यात्रा में 501 महिलाएं शामिल हुईं

यज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा फोटो फाइल : 24 चितरपुर ए कलश यात्रा में शामिल महिलाएंगोला.गोला प्रखंड के बेटूलकला गांव में मंगलवार को तीन दिवसीय श्रीश्री हनुमंत यज्ञ सह मानस पाठ का शुभारंभ किया गया. इस दौरान महावीर मंदिर से लेकर गोमती नदी तक 501 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा के दौरान […]

यज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा फोटो फाइल : 24 चितरपुर ए कलश यात्रा में शामिल महिलाएंगोला.गोला प्रखंड के बेटूलकला गांव में मंगलवार को तीन दिवसीय श्रीश्री हनुमंत यज्ञ सह मानस पाठ का शुभारंभ किया गया. इस दौरान महावीर मंदिर से लेकर गोमती नदी तक 501 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा के दौरान जय हनुमान, जयश्री राम आदि जयकारे लगाये गये. यज्ञ मंडप में पूजा-अर्चना कर पंडित खगेंद्र चंद्र उपाध्याय ने कलश की स्थापना करायी. मौके पर गोपाल महतो, सुभाष कुमार, अशोक कुमार महतो, भरत कुमार, नारायण मुंडा, एस महतो, अमित कुमार, लोकेश्वर महतो, धर्मनाथ महतो, देव कुमार महतो, धनेश्वर महतो, सुनील महतो, योगेंद्र महतो, जगेश्वर करमाली, महेश बेदिया, दिनेश राम, सुनीता देवी, बेला देवी, नीलम देवी, रीता देवी, चरकी देवी, गहनी देवी, संगीता देवी आदि मौजूद थे. जागरण का आयोजन : बारघुटू में आयोजित श्रीश्री 1008 रुद्र महायज्ञ के दौरान जागरण का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद हेमंत दूबे ने गीत प्रस्तुत किया. मौके पर उमेश कुमार महतो, विष्णु कुमार महतो, शत्रुघ्न महतो, महेश महतो, पंडित बालेश्वर आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें