28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरहुल में सुख-समृद्धि की कामना

गरेवाटांड़ में सात्विक ढंग से मना सरहुल24बीएचयू-8-पूजा में शामिल लोग.भदानीनगर. गरेवाटांड़ सरना स्थल पर सरहुल पर्व सात्विक तरीके से मनाया गया. मौके पर पाहन सुकरा उरांव ने पूजा संपन्न करायी. इसमें बलदेव उरांव, महावीर उरांव, बहादुर उरांव ने भाग लिया. पाहन ने गांव के सुख, शांति, समृद्धि की कामना की. गुड़ -चना का प्रसाद वितरण […]

गरेवाटांड़ में सात्विक ढंग से मना सरहुल24बीएचयू-8-पूजा में शामिल लोग.भदानीनगर. गरेवाटांड़ सरना स्थल पर सरहुल पर्व सात्विक तरीके से मनाया गया. मौके पर पाहन सुकरा उरांव ने पूजा संपन्न करायी. इसमें बलदेव उरांव, महावीर उरांव, बहादुर उरांव ने भाग लिया. पाहन ने गांव के सुख, शांति, समृद्धि की कामना की. गुड़ -चना का प्रसाद वितरण किया गया. ग्रामीणों ने मांदर की थाप पर नृत्य किया. आयोजन को सफल बनाने में सुनील उरांव, दीपक, सुलेन, दशरथ, कोंका, मंगल, किशोर, निर्मल, संजय, सोनू बेदिया, मनबोध होरो, मंजु लिंडा, दुर्गी देवी, गीता, सविता, मादिया, प्रभा, चुकन, बिरसी, गीता देवी आदि का योगदान रहा. यहां जेएम कॉलेज के इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह व भूषण कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. दूसरी ओर, चोरधरा सलगा टोला स्थित पंचायत भवन के समीप सरना स्थल पर सरहुल पूजा की गयी. मौके पर पाहन गोपाल उरांव व मंगरू उरांव ने मुरगे की बलि देकर गांवों की खुशहाली की कामना की. मौके पर पंसस अखिलेश टोप्पो, बिगल उरांव, सुनील उरांव, अजय टोप्पो, विजय कुमार, बुद्धू उरांव, गुल मांझी, कार्तिक मांझी, धनेश्वर उरांव, सुखदेव, गीता, बंदी, बबीता आदि उपस्थित थे. इधर, पटेल नगर करमाली टोला में पाहन हरिलाल करमाली की देखरेख में पूजा की गयी. मौके पर पूरन करमाली, संतोष राम, सुरेंद्र राम, नरेश राम, गौतम करमाली, बबलू करमाली, अर्जुन करमाली, विकास, शशि, नंदू करमाली, लक्ष्मी देवी, रीना करमाली, गीता देवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें