हेडिंग-शव छोड़ कर भागे, चार घायल पुल के पास काफी देर तक पड़ा रहा शव दामोदर नद के सयाल छोर की ओर पुल के नीचे मधुमक्खियों का छत्ता हैहमेशा होता है मधुमक्खियों का हमला 11बीएचयू-13-शव को पुन: उठाने पहुंचे लोग.उरीमारी. उरीमारी चेक पोस्ट कॉलोनी निवासी कैलू महतो (30) के अंतिम संस्कार के लिए लोग दामोदर नद घाट जा रहे थे. इस दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने लोगों पर हमला कर दिया. घटना बुधवार की सुबह दामोदर पुल के पास की है. मधुमक्खियों के हमले के बाद लोग शव वहीं छोड़ कर भाग गये. मधुमक्खियों के काटने से चार लोग घायल हो गये. घायलों में लुढ़क महतो, जमुना महतो, सुबोध यादव व सुधांशु हैं. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सयाल सीसीएल अस्पताल पहुंचाया. अन्य कई लोग भी मामूली रूप से घायल हो गये. इस दौरान पुल के ऊपर शव काफी देर तक पड़ा रहा. मधुमक्खियों के हट जाने के बाद लोग शव को अंतिम संस्कार के लिए घाट ले गये. शव को उठाने के लिए लोग कपड़े से शरीर को ढक कर पहुंचे. बताया गया कि दामोदर नद के सयाल छोर की ओर पुल के नीचे मधुमक्खियों का बड़ा छत्ता है. क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय प्रबंधन से छत्ते को हटाने की मांग की है. बताया गया कि कैलू की मौत सुगर के कारण हुई थी.
BREAKING NEWS
लीड) फ्लैग-अंतिम संस्कार के लिए जा रहे लोगों पर मधुमक्खियों का हमला
हेडिंग-शव छोड़ कर भागे, चार घायल पुल के पास काफी देर तक पड़ा रहा शव दामोदर नद के सयाल छोर की ओर पुल के नीचे मधुमक्खियों का छत्ता हैहमेशा होता है मधुमक्खियों का हमला 11बीएचयू-13-शव को पुन: उठाने पहुंचे लोग.उरीमारी. उरीमारी चेक पोस्ट कॉलोनी निवासी कैलू महतो (30) के अंतिम संस्कार के लिए लोग दामोदर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement