27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुश्रवण के लिए अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति

पतरातू. रामगढ़ उपायुक्त द्वारा प्रखंड में कार्यान्वित मनरेगा व अन्य विकास योजनाओं के सतत अनुश्रवण व पर्यवेक्षण के लिए कनीय अभियंता व सहायक अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अनुसार, राकेश कुमार को एके कोलियरी, भुरकुंडा, बुध बाजार दोतल्ला, बुध बाजार इमली गांछ, बुध बाजार चीफ हाउस, सीसीएल सौंदा, कृष्णा खलखो को जवाहर नगर, […]

पतरातू. रामगढ़ उपायुक्त द्वारा प्रखंड में कार्यान्वित मनरेगा व अन्य विकास योजनाओं के सतत अनुश्रवण व पर्यवेक्षण के लिए कनीय अभियंता व सहायक अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अनुसार, राकेश कुमार को एके कोलियरी, भुरकुंडा, बुध बाजार दोतल्ला, बुध बाजार इमली गांछ, बुध बाजार चीफ हाउस, सीसीएल सौंदा, कृष्णा खलखो को जवाहर नगर, सौंदा बस्ती, सेंट्रल सौंदा, सौंदा डी, पटेल नगर, सयाल केके, अशोक कुमार दास को सयाल उत्तरी, सयाल दक्षिणी, सुंदर नगर, पतरातू, बीचा, हरिहरपुर, तालाटांड़, कौलेश्वर कपरदार को बलकुदरा, जयनगर, हेसला, कोतो, हफुआ, हनुमानगढ़ी, कटिया बस्ती, भारत भूषण को पालू, सांकुल, चोरधरा, शाह कॉलोनी, घुटूवा नयानगर, घुटूवा, रंजीत बहादुर को दुर्गी, कंडेर, तेलियातु, लपंगा, चैनगड़ा, बरकाकाना, लबगा, संजय कुमार को देवरिया बस्ती, कुरसे, पाली, सांकी व बारीडीह पंचायत की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. उक्त प्रतिनियुक्त अभियंता प्रखंड व पंचायत द्वारा संचालित योजनाओं का ससमय मापी, समय-समय पर पर्यवेक्षण, आवश्यकतानुसार योजनाओं का प्राक्कलन तैयार करने आदि का कार्य करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें