9 आर सी-पाठ करते श्री राम दरबार में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का दूसरा दिन रामगढ़. मुर्रामकला स्थित श्री राम दरबार में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन सोमवार को अनुष्ठान व पूजन कार्य संपन्न कराया गया. यज्ञाचार्य कृष्ण, उपाचार्य दिनेश पाठक व विद्वानों ने देवों का पूजन, विग्रहों का जलाधिवास, अग्निदेव का प्रादुर्भाव संपन्न कराया. संध्या में आरती व पूजन किया गया. तत्पश्चात प्रवचन हुआ. मौके पर मुख्य यजमान भुनेश्वर महतो व उनकी पत्नी कौशल्या देवी, आजसू जिला सचिव मनोज कुमार महतो, कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष चिंतामणि पटेल, संरक्षक दामोदर महतो, राजेश नागी, अर्चना महतो, तारकेश्वर महतो, तेजपाल महतो, चमन महतो, सुरेश महतो, झलक देव महतो, रमेश कुशवाहा, धनेश्वर चौधरी, गिरधारी महतो, अमृतलाल मुंडा, शीतल प्रसाद, संतोष निराला, सोहन महतो, लुकेश्वर महतो, टिकेश्वर महतो, आशा देवी, ललिता देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद थे. महायज्ञ को लेकर मुर्रामकला का वातावरण भक्तिमय हो गया है. कमजोर कभी क्षमा नहीं कर सकता : आचार्य कृष्णकमजोर कभी क्षमा नहीं कर सकता है. शक्तिमान व सामर्थ्यवान ही किसी को क्षमा कर सकते हैं. यह बातें आचार्य श्रीकृष्ण ने यज्ञ स्थल पर प्रवचन में कही. उन्होंने कहा कि मैं भाव छोड़ कर ही ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है. जब तक मैं का भाव साथ रहेगा. प्रभु का अनुभव नहीं हो सकेगा. जीवन की सफलता के लिए अनुशासन का होना जरूरी है.
BREAKING NEWS
अनुष्ठान से वातावरण भक्तिमय
9 आर सी-पाठ करते श्री राम दरबार में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का दूसरा दिन रामगढ़. मुर्रामकला स्थित श्री राम दरबार में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन सोमवार को अनुष्ठान व पूजन कार्य संपन्न कराया गया. यज्ञाचार्य कृष्ण, उपाचार्य दिनेश पाठक व विद्वानों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement