19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

76 गरीबों के बीच कंबल का वितरण

11बीएचयू-7-कंबल बांटते दिलीप यादव.उरीमारी.ठंड से गरीबों को राहत दिलाने के लिए रविवार को उरीमारी पंचायत में कंबल का वितरण किया गया. वितरण पंचायत के मुखिया सह श्रमिक नेता दिलीप यादव ने किया. 76 कंबलों का वितरण किया गया. मौके पर दिलीप ने कहा कि पंचायत का मुखिया होने के नाते सरकारी सुविधाओं को पंचायत वासियों […]

11बीएचयू-7-कंबल बांटते दिलीप यादव.उरीमारी.ठंड से गरीबों को राहत दिलाने के लिए रविवार को उरीमारी पंचायत में कंबल का वितरण किया गया. वितरण पंचायत के मुखिया सह श्रमिक नेता दिलीप यादव ने किया. 76 कंबलों का वितरण किया गया. मौके पर दिलीप ने कहा कि पंचायत का मुखिया होने के नाते सरकारी सुविधाओं को पंचायत वासियों तक पहुंचाना मेरी जिम्मेवारी है. मैं इस कर्तव्य का निभाता रहूंगा. कहा कि अलाव की व्यवस्था के लिए अपने स्तर से प्रयास करेंगे. उन्होंने गरीबों की मदद के लिए सक्षम लोगों से आगे आने की अपील की. कंबल पानेवालों में पियासो देवी, सुंदरी देवी, लट्टू करमाली, राजकुमार लाल, शिवचरण करमाली, रतनलाल करमाली, पानो देवी, मूर्ति देवी, चैता करताली, बसंती देवी, सुखदेव करमाली, नंदू करमाली, मुन्नी देवी, जगनी देवी, सुकुरमुनी देवी, जिरवा देवी, यशोदा देवी, गजाधर करमाली, सोमरी देवी, अशरफ अंसारी, मुनिया देवी आदि शामिल हैं. मौके पर पंसस कानू मरांडी, डॉ जीआर भगत, रमेश किस्कू, सुनील गुप्ता, मणि करमाली, गीता देवी, आरती देवी, सीतामुनी देवी, फूलमती किस्कू, तेतरी देवी, शांति देवी, दासो मांझी, मोहन मांझी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें