20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक ही रात छह स्थानों में चोरी का प्रयास

एक जगह चोरी करने में सफल रहे चोर पतरातू.पीटीपीएस आवासीय कॉलोनी समेत कोतो व उचरिंगा में एक ही रात में अज्ञात चोरों द्वारा छह जगह चोरी का प्रयास किया गया. इसमें एक जगह चोर मोटरसाइकिल चोरी करने में सफल रहे. बाकी जगहों पर लोगों के शोर मचाने के कारण चोर भाग गये. जानकारी के अनुसार, […]

एक जगह चोरी करने में सफल रहे चोर पतरातू.पीटीपीएस आवासीय कॉलोनी समेत कोतो व उचरिंगा में एक ही रात में अज्ञात चोरों द्वारा छह जगह चोरी का प्रयास किया गया. इसमें एक जगह चोर मोटरसाइकिल चोरी करने में सफल रहे. बाकी जगहों पर लोगों के शोर मचाने के कारण चोर भाग गये. जानकारी के अनुसार, चोरों ने कोतो निवासी दिलीप प्रसाद के मारुति वैन (बीआर 14 जे 7476) का शीशा तोड़ कर चोरी का प्रयास किया, पर वैन नहीं ले जा सके. चोर पड़ोस में ही रहनेवाले अरविंद सिंह के घर की छत से घुस गये. चोरों ने किचन का सामान लेकर छत पर रख दिया. शोर मचाने के बाद चोर भाग गये. चोरों ने तीसरा प्रयास टाइप वन निवासी शैलेश पाठक की मारुति 800 कार (डब्लूबी 02डी 2727) का टायर खोलने के लिए किया गया. लोगों के शोर मचाने के बाद चोर भाग गये. इसके बाद चोरों ने टाइप वन के ही विक्की कुमार के आवास के बाहर खड़ी बोलेरो को खोलने का प्रयास किया. उसमें सिक्यूरिटी अलार्म लगे रहने के कारण सायरन बजने लगा. लोगों ने शोर मचाया और वहां पहुंच गये, तब तक चोर भाग चुके थे. लोगों ने पुलिस को इस संबंध में सूचना दी है. बताया गया कि एक वैन बाहर में खड़ी है, जिसे चोर छोड़ कर भाग गये हैं. बाद में पुलिस वहां पहुंची और वैन को थाने ले आयी. वैन जनता नगर इटी निवासी सेराज खान की बतायी गयी है. उस घर में महिला थी. सुबह जब वह उठी तो वैन गायब पाया. जब थाने प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस द्वारा बताया गया कि उक्त वैन थाने में ही है. चोरों ने उचरिंगा निवासी रामेश्वर सिंह को हीरो पैशन प्लस (जेएच 02एल 1597) चोरी करने में सफल रहे. चोरी की इन घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel