केदला. राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने बुधवार को सीसीएल दरभंगा हाउस, रांची में सीएमडी नीलेंद्र कुमार कुमार सिंह से मुलाकात की. सांसद ने कहा कि सीसीएल की केदला उत्खनन परियोजना से प्रभावित दर्जनों रैयतों की जमीन सीसीएल ने अधिग्रहित कर ली है. उस पर खदान सहित परियोजना के कई काम हो रहे हैं. आज तक रैयतों को नौकरी और मुआवजा नहीं मिला है. रैयत जमीन के बदले नौकरी व मुआवजा को लेकर परियोजना का चक्कर लगा रहे हैं. नावाडीह बस्ती में जलापूर्ति की गंभीर समस्या है. प्रबंधन सीसीएल की सीएसआर फंड से सात लाख की लागत से जिला आपूर्ति योजना को दुरुस्त करे. केदला बस्ती की पाइपलाइन करीब 30 साल पूर्व लगायी गयी थी. प्रबंधन जर्जर पाइप की मरम्मत सीएसआर फंड से कराये. उन्होंने परियोजना से प्रभावित क्षेत्र की कई समस्याओं से अवगत कराया. मौके पर सीएमडी ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों को जल्द पूरा किया जायेगा. प्रबंधन पानी और पाइप लाइन समस्या की लागत की जानकारी दे, उसे 15 दिन में बनाया जायेगा. मौके पर जदयू के मांडू प्रखंड सचिव बालेश्वर तुरी, जदयू केदला मध्य पंचायत अध्यक्ष भूदेव महतो, जदयू के वरिष्ठ नेता प्रमोद करमाली, दिनेश कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है