22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महायज्ञ को लेकर हुआ भूमि पूजन

25 मार्च से प्रारंभ होगा सात दिवसीय महायज्ञ. धार्मिक आयोजन से आती है सुख-समृद्धि : पीओ. भुरकुंडा : नलकारी नदी तट, नीचे धौड़ा स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय श्री श्री सूर्य नारायण षष्ठी महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भूमि पूजन किया गया. बनारस से पधारे आचार्य श्री सत्यनारायण स्वामी जी महाराज ने भूमि […]

25 मार्च से प्रारंभ होगा सात दिवसीय महायज्ञ.

धार्मिक आयोजन से आती है सुख-समृद्धि : पीओ.
भुरकुंडा : नलकारी नदी तट, नीचे धौड़ा स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय श्री श्री सूर्य नारायण षष्ठी महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भूमि पूजन किया गया. बनारस से पधारे आचार्य श्री सत्यनारायण स्वामी जी महाराज ने भूमि पूजन संपन्न करायी. बतौर यजमान अशोक तिवारी शामिल हुए. यज्ञ ध्वज की स्थापना की गयी. इस दौरान मंत्रोच्चारण से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा. स्वामी जी महाराज ने कहा कि क्षेत्र के वातावरण को शुद्ध करने के लिए भूमि पूजन किया जाता है.
भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि धार्मिक कार्यों से क्षेत्र में सुख-समृद्धि आती है. धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. यज्ञ समिति ने बताया कि 25 मार्च को भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत होगी. यज्ञ को लेकर सूर्य मंदिर, छठ मंदिर समेत आसपास क्षेत्र को आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा. यहां पहुंचनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखा जायेगा. यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत एक अप्रैल को भव्य भंडारे का आयोजन होगा. यज्ञ के दौरान प्रतिदिन प्रवचन व जागरण का कार्यक्रम भी होगा.
भूमि पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया. मौके पर एसओएम एएन सिंह, श्री वर्णवाल, अविनाश चंद्रा, मनोज राम, रेणुका देवी, रणविजय सिंह, मुन्ना श्रीवास्तव, देवधारी साव, संजय मिश्रा, कैलाश राउत, संजय वर्मा, डब्लू पांडेय, गणेश साव, संजय यादव, सूरजपत पाठक, अजय सिंह, मुकेश पासवान, आजाद भुइयां, जग्गू घांसी, सुरेंद्र पाठक, राजकुमार वर्णवाल, श्रीनिवास अग्रवाल, रवि दीप, अजय पासवान, गोपाल करमाली, संजीत राय, पीएसके सिन्हा समेत कई श्रद्धालु उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel