9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चितरपुर के मजदूर की बेंगलुरु में गिर कर मौत

चितरपुर : चितरपुर के मजदूर की मौत बेंगलुरु में हो गयी. सोमवार को जैसे ही इसका शव घर लाया गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. आसपास के लोगों का भी आंखे नम हो गयी. जानकारी के अनुसार गोदाम मोहल्ला चितरपुर के राजू खान उर्फ मुकरी उम्र लगभग 24 वर्ष काम करने के लिए […]

चितरपुर : चितरपुर के मजदूर की मौत बेंगलुरु में हो गयी. सोमवार को जैसे ही इसका शव घर लाया गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. आसपास के लोगों का भी आंखे नम हो गयी. जानकारी के अनुसार गोदाम मोहल्ला चितरपुर के राजू खान उर्फ मुकरी उम्र लगभग 24 वर्ष काम करने के लिए बेगलुरु गया हुआ था. वह एक फरवरी को एक बिल्डिंग में काम कर रहा था. इस बीच वह बिल्डिंग से नीचे गिर गया. जिससे इसकी मौत हो गयी. काफी प्रयास के बाद इसके शव को घर लाया गया.

ग्रामीणों ने बताया कि राजू खान घर का कमाने वाला एकलौता कमाने वाला व्यक्ति था. अब वह अपने पीछे पिता अशरफ खान, मां शकिला खातून, पत्नी तबसुम प्रवीण व दो वर्ष का बेटा को छोड़ गया. ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.

कई युवकों की हो चुकी है मौत :

बताते चलें कि चितरपुर प्रखंड के कई गांव के काफी संख्या में लोग काम करने के लिए महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओड़िसा, गुजरात, उत्तरप्रदेश सहित दूसरे प्रदेशों में गये हुए है. पिछले दिनों मारंगमरचा निवासी सिंकदर महतो की मौत तमिलनाडु में हो गयी थी. इसके अलावा दर्जनों लोगों की मौत दूसरे प्रदेशों में हो चुकी है. लोगों का कहना है कि काम एवं उचित मजदूरी नहीं मिलने के कारण यहां के लोग पलायन कर रहे हैं. समाजसेवी राशिद अनवर ने सरकार से पलायन रोकने व क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें