रामगढ़. कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने गुरुवार को जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा है कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर अगस्त क्रांति के अवसर पर जिला के सभी प्रखंडों में पदयात्रा व सभा का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी में नौ अगस्त 1940 का विशेष महत्व है. इसी दिन रामगढ़ की ऐतिहासिक धरती पर अंग्रेजो के खिलाफ आजादी का बिगुल फूंका गया था. इसी के तहत जिला के सभी प्रखंडों मेंे कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी है. उन्होंने कहा कि आठ अगस्त को मांडू प्रखंड में पदयात्रा सह सभा, नौ अगस्त को रामगढ़ प्रखंड, 11 अगस्त को गोला व चितरपुर प्रखंड, 12 अगस्त को दुलमी प्रखंड, 13 अगस्त को पतरातू प्रखंड व 14 अगस्त को रामगढ़ में सभा की तिथि तय है. पार्टी के इस राजनीतिक कार्यक्रम की सफलता की जिम्मेवारी प्रखंड के प्रभारियों को दिया गया है. इसमें पार्टी के कार्यकर्ता का सहभागिता होगा. मौके पर सह-प्रवक्ता पंकज मिश्रा, रियाज अहमद, रविंद्र कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
कांग्रेस की पदयात्रा सह जनसंवाद अभियान नौ से
रामगढ़. कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने गुरुवार को जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा है कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर अगस्त क्रांति के अवसर पर जिला के सभी प्रखंडों में पदयात्रा व सभा का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी में नौ अगस्त 1940 का विशेष महत्व है. […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
