कुजू : जिला व्यवहार न्यायालय, रामगढ़ ने शुक्रवार को बैंक ऑफ इंडिया करमा शाखा में दो दिवसीय लोक अदालत शिविर का आयोजन किया. शिविर में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि बैंक से संबंधित 53 वाद हैं. इसमें जनोपयोगी सेवा (बैंक, बीमा कंपनी, पोस्ट ऑफिस, टेलीफोन, बिजली, रेल, सड़क, वायु ट्रांसपोर्ट, नगर निगम, शैक्षणिक संस्था एवं भवन निर्माण) से संबंधित वाद का निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य छोटे मामले का निष्पादन लोक अदालत में करने का है.
Advertisement
53 में से सात वाद निष्पािदत
कुजू : जिला व्यवहार न्यायालय, रामगढ़ ने शुक्रवार को बैंक ऑफ इंडिया करमा शाखा में दो दिवसीय लोक अदालत शिविर का आयोजन किया. शिविर में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि बैंक से संबंधित 53 वाद हैं. इसमें जनोपयोगी सेवा (बैंक, बीमा कंपनी, पोस्ट ऑफिस, टेलीफोन, बिजली, रेल, सड़क, वायु […]
छोटे-मोटे मामले न्यायालय तक पहुंच जाते हैं. यह मामले न्यायालय में नहीं पहुंचे और इसका समाधान लोक अदालत में ही समाप्त हो जाये. शिविर में ऋण व अन्य विभागों से जुड़े मामले को लेकर वादी पहुंचे थे. इनमें 53 में से सात वाद का निष्पादन हुआ. 21 हजार 500 रुपये की वसूली भी की गयी. सेटलमेंट राशि तीन लाख 3 हजार में से एक लाख 50 हजार का समझौता किया गया.
शिविर में स्थायी लोक अदालत के रामगढ़ अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिन्हा, रामगढ़ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिलीप राजेश्वर तिर्की, लोक अदालत के सदस्य अभय कुमार, स्वपना शबनम नंदी, बैंक के उप आंचलिक प्रबंधक बलदेव टोप्पो, क्षेत्रीय प्रबंधक हिमांशु शेखर, जिला अग्रणी प्रबंधक शत्रुंजय प्रसाद, करमा शाखा प्रबंधक देवठान बैठा, पीएलभी विनोद कुमार महतो, युगेश्वर कुमार कुशवाहा, अवधेश कुमार दास, किशोर कुमार महतो मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement