पतरातू : नव वर्ष के पहले दिन सुबह से लेकर शाम तक पतरातू लेक रिसोर्ट सैलानियों से गुलजार रहा. यहां लोगों ने एडवेंचर स्पोर्ट व नौका विहार का आनंद उठाया. चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों ने खूब मस्ती की. रिसोर्ट की दीवारों पर बने आर्ट, सरोवर विहार, साइबेरियन पक्षियों का जल क्रीड़ा व डैम का आठ फाटक आकर्षण का केंद्र रहा. नव वर्ष पर पीटीपीएस डैम के फाटक के समीप स्थित मां पंचवाहिनी मंदिर में आसपास के गांवों के साथ दूर से आये सैलानियों ने पूजा -अर्चना कर सुखमय जीवन की कामना की.
Advertisement
सुबह से शाम तक सैलानियों से गुलजार रहा पतरातू डैम
पतरातू : नव वर्ष के पहले दिन सुबह से लेकर शाम तक पतरातू लेक रिसोर्ट सैलानियों से गुलजार रहा. यहां लोगों ने एडवेंचर स्पोर्ट व नौका विहार का आनंद उठाया. चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों ने खूब मस्ती की. रिसोर्ट की दीवारों पर बने आर्ट, सरोवर विहार, साइबेरियन पक्षियों का जल क्रीड़ा व डैम का आठ […]
पिकनिक मनाने वालों की भीड़ उमड़ी : पीटीपीएस डैम के दूसरी ओर स्थित कटुवाकोंचा क्षेत्र में पिकनिक मनाने वालों की काफी भीड़ रही. सैलानियों ने डैम परिसर में तरह-तरह के व्यंजनों के साथ पिकनिक का आनंद उठाया. क्षेत्र के रेस्टोरेंट व होटलों में भी काफी भीड़ रही. नव वर्ष मनाने को लेकर युवा वर्ग के लोगों में विशेष उत्साह था.
ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूम-धड़ाके के साथ लोगों ने नव वर्ष मनाया.नव वर्ष 2020 के मौके पर हर ओर जोश व उमंग देखने को मिल रहा था. पतरातू में हैप्पी न्यू इयर की गूंज चोरों अोर सुनायी दी.
विधि व्यवस्था में मुस्तैद थी पुलिस : पतरातू एडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो व पतरातू थाना प्रभारी अजीत कुमार भारती के नेतृत्व में सशस्त्र बलों की कई टीम पीटीपीएस डैम व लेक रिसोर्ट परिसर में विधि व्यवस्था को लेकर मुस्तैद थी. पुलिस ने लेक परिसर में शराब पर पाबंदी लगा दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement