गोला : गोला प्रखंड के हेमतपुर स्थित फौजी ढाबा में बुधवार को प्रेस क्लब, रामगढ़ की बैठक हुई. बैठक में क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व सचिव योगेंद्र सिन्हा सिन्हा शामिल हुए. अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि रामगढ़ जिला के सभी पत्रकारों को एक सूत्र में बांधना है. संगठन को मजबूत बनाने के लिए रामगढ़ जिला के सभी क्षेत्रों में दौरा कर पत्रकारों से जनसंपर्क किया जायेगा.
Advertisement
सभी पत्रकारों को एक सूत्र में बांधने का आह्वान
गोला : गोला प्रखंड के हेमतपुर स्थित फौजी ढाबा में बुधवार को प्रेस क्लब, रामगढ़ की बैठक हुई. बैठक में क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व सचिव योगेंद्र सिन्हा सिन्हा शामिल हुए. अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि रामगढ़ जिला के सभी पत्रकारों को एक सूत्र में बांधना है. संगठन को मजबूत बनाने के […]
उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को दूर करने के लिए जिला प्रशासन व सरकार से मुलाकात की जायेगी. सचिव श्री सिन्हा ने कहा कि फरवरी माह में प्रेस क्लब रामगढ़ की आम सभा की जायेगी. इसी समय क्लब के स्मारिका का विमोचन किया जायेगा. बैठक में चितरपुर, रजरप्पा, दुलमी व गोला क्षेत्र से पहुंचे पत्रकारों को प्रेस क्लब का पहचान पत्र दिया गया.
कई पत्रकारों ने वार्षिक सदस्यता शुल्क जमा किया. मौके पर उमेश सिन्हा, प्रदीप राज, केके तिवारी, सुरेंद्र कुमार, निरंजन महतो, मनोज मिश्रा, प्रदीप, छेदीलाल, राजकुमार, शंकर पोद्दार, मोबीन अख्तर, मनोहर लहेरी, शिवशंकर तिवारी, प्रिंस वर्मा, अंजनी जायसवाल, तारेकश्वर महतो, मनोज कुमार, संजय नायक, कृष्णा करमाली, मनोज झा, सत्यप्रकाश, सीताराम महतो शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement