रामगढ़ : जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रामगढ़ में 12 दिसंबर को रामगढ़ विधानसभा में मतदान को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने की. रामगढ़ उपायुक्त संदीप सिंह ने भी पुलिस पदाधिकारियों से चुनाव से संबंधित जानकारी ली. बैठक के बाद पत्रकारों से एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि 12 दिसंबर को जिला के तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा.
चुनाव को निष्पक्षता व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला में पांच हजार बल तैनात किया जायेगा. जिला में 21 कंपनियों के अलावा अलग-अलग जिला से राज्य की 20 कंपनी मिली है. इस बार चुनाव में पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बलों की कमी नहीं है. सरकार से जो भी बल मांगा गया था, वह पर्याप्त बल है. जिला के तीनों विस चुनाव के मतदान में जिला पुलिस के पदाधिकारी व बल का बूथों पर नहीं लगाया जायेगा. दूसरे स्थान से आनेवाले सुरक्षा बलों को बूथों पर लगाया जायेगा.
जिला के सभी थाना में क्विक एक्शन टीम बनायी गयी है. किसी भी सूचना पर तत्काल एक्शन में रहेगी. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. विभिन्न कंपनियों से आनेवाले पदाधिकारी व बलों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. बैठक में डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय, एसडीपीओ अनुज उरांव, एसडीपीओ पतरातू प्रकाशचंद महतो मौजूद थे.