19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जतरा मेला झारखंडियों की पहचान है, इसे सहेज कर रखें

ओरियातू सिलदाग मेला मैदान में डेवठन जतरा मेला का आयोजन, जुटे हजारों ग्रामीण भदानीनगर : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ओरियातू, चिट्टो, सिलदाग मेला मैदान में डेवठन जतरा मेला का आयोजन मंगलवार को हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि रोशनलाल चौधरी की पत्नी डॉ रेखा चौधरी, प्रमुख रीता देवी, पार्षद अन्नु देवी, दर्शन गंझू, सांकी मुखिया […]

ओरियातू सिलदाग मेला मैदान में डेवठन जतरा मेला का आयोजन, जुटे हजारों ग्रामीण

भदानीनगर : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ओरियातू, चिट्टो, सिलदाग मेला मैदान में डेवठन जतरा मेला का आयोजन मंगलवार को हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि रोशनलाल चौधरी की पत्नी डॉ रेखा चौधरी, प्रमुख रीता देवी, पार्षद अन्नु देवी, दर्शन गंझू, सांकी मुखिया पुष्पा देवी, पाली मुखिया रेखा देवी, दिलीप दांगी ने किया.

मौके पर रांची के नागपुरी सिकंदर राज ग्रुप के सिंगर सिकंदर, प्रीतम, रूबी, डांसर राजेश, वर्षा, लवली ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का देर शाम तक मनोरंजन किया. इससे पूर्व पाहन जहरा मुंडा ने जतरा टांड़ में मुर्गे की बलि देकर गांव के खुशहाली की कामना की. मेला को संबोधित करते हुए डॉ रेखा ने कहा कि यह मेला हम झारखंडियों की पहचान है. यह दो दिलों को जोड़ता है. प्रमुख रीता देवी ने कहा कि मेला से आपसी रिश्ता मजबूत बनता है.

उन्होंने आयोजकों से इसे आगे भी बरकरार रखने की अपील की. आयोजन को सफल बनाने में संरक्षक बुधु उरांव, संयोजक फूलेश्वर उरांव, अध्यक्ष प्रकाश टोप्पो, सचिव मनोज मुंडा, संदीप मुंडा, कोषाध्यक्ष नागेश्वर मुंडा, हेमंत मुंडा, अनिल उरांव, विनोद मुंडा, लालदेव मुंडा, कलेश्वर गंझू, कपिल मुंडा, बृजलाल मुंडा, मोतीलाल मुंडा, सुनील गंझू, मजरू गंझू, पन्नू गंझू, शंकर मुंडा, जगल उरांव, बलेश उरांव, अमन रांव, रवि उरांव, पहलू उरांव, दीपक उरांव, परमेश्वर उरांव, बासुदेव, राजदेव, जेठू मुंडा आदि का

योगदान रहा. मौके पर सुनीता देवी, समंची देवी, मनीता देवी, अर्जुन बेदिया, रंजीत उरांव, विनोद उरांव, भुनेश्वर बेदिया, मटुकलाल, रामवृक्ष करमाली, जयराम बेदिया समेत सुथरपुर, सालगो, बीचा, पाली, सांकी, निम्मी के ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें