10 नेताओं ने जिलाध्यक्ष व विधानसभा प्रभारी को टिकट के लिए आवेदन दिया था
Advertisement
टिकट के लिए कांग्रेस से तीन नाम भेजे जाने की चर्चा
10 नेताओं ने जिलाध्यक्ष व विधानसभा प्रभारी को टिकट के लिए आवेदन दिया था रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा में चुनावी टिकट को लेकर चौक-चौराहों पर चर्चा प्रारंभ हो गयी है. टिकट को लेकर सबसे ज्यादा मारा-मारी कांग्रेस में है. कांग्रेस से 10 नेताओं ने जिलाध्यक्ष व विधानसभा प्रभारी को टिकट के लिए आवेदन दिया था. […]
रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा में चुनावी टिकट को लेकर चौक-चौराहों पर चर्चा प्रारंभ हो गयी है. टिकट को लेकर सबसे ज्यादा मारा-मारी कांग्रेस में है. कांग्रेस से 10 नेताओं ने जिलाध्यक्ष व विधानसभा प्रभारी को टिकट के लिए आवेदन दिया था. कांग्रेस से टिकट के लिए आवेदन देने वालों में शहजादा अनवर, बलजीत सिंह बेदी, शांतनु मिश्रा, रियाज अंसारी, ममता देवी, हाजी अख्तर आजाद, पंकज महतो, झमकू बेदिया, चेतन साव व राजेंद्र नाथ चौधरी शामिल थे. मिल रही जानकारी और हो रही चर्चा के अनुसार प्रदेश कांग्रेस चयन समिति की बैठक सोमवार को रांची प्रदेश कार्यालय में हुई.
जहां टिकट के लिए विधानसभावार तीन-तीन नामों का पैनल बनाया गया तथा आलाकमान को भेजने का निर्णय लिया गया. जानकारी के अनुसार रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से तीन नामों का पैनल फाइनल किया गया है जिसे आलाकमान को भेजा जायेगा. इसे लेकर सोमवार को जिला के कांग्रेसी हलकों में भी देर रात तक चर्चा होते रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement