रामगढ़ : पतरातू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर डाडीडीह पतरातू की तरफ जाने वाली सड़क से दो उग्रवादियों को अवैध अथियार के साथ एवं चार गोली के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार पी टी सी उग्रवादियों के नाम हैं. सुनील मुंडा, पिता कुलेश्वर मुंडा, ग्राम कुरबिज बिरनी टोला, पतरातू एवं प्रवीण करमाली उर्फ गोलू, पिता बुधन करमाली, ग्राम कोतो, पतरातू शामिल हैं.
उग्रवादियों के पास से एक देशी पिस्तौल, चार जिंदा गोली, तीन मोबाईल एवं एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल जे एच 01 डी एच 4969 तथा टी एस पी सी का तीन पर्चा शामिल है. बरामद अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ पकड़े जाने के आरोप में पतरातू थाना कांड संख्या 282/19 धारा 25(1_b)a/26/35 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया.
ज्ञात हो कि ग्रामीण विकास प्रमंडल रामगढ़ द्वारा पतरातू प्रखंड अंतर्गत टालातांड एवं हरिहरपुर के बीच नलकारी नदी पर मेसर्स एस ए कंस्ट्रक्शन द्वारा एक उच्यस्तरीय पुल का निर्माण किया जा रहा है. 30 अक्टूबर को एक मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात अपराधी आकर कार्यस्थल पर कार्य कर रहे मजदूरों को निर्माण कार्य बंद करने की धमकी देते हुए टी एस पी सी पहाड़ी के नाम से लिखित एक पर्चा दिया गया. जिसपर मैनेज कर लेने की बात कही गयी थी, नहीं तो गोली चल सकती है.
इसके बाद पतरातू थाना कांड संख्या 281/19 धारा 385/387/34 भादवि एवं 17 सीएलए एक्ट पर मामला दर्ज किया गया था. ज्ञात हो कि अपराधी सुनील मुंडा पर पहले भी पतरातू थाना में केस दर्ज है. कांड संख्या 329/17 धारा 413/414/34 भादवि के तहत मामला दर्ज है. छापामारी दल में पत्तरातू थाना प्रभारी अजित कुमार भारती, संजय कुमार सिंह, हरिहर सिंह, धनोज कुमार, मोकिम अंसारी, निर्मल लकड़ा शामिल थे. उक्त बातें रामगढ़ एसडीपीओ प्रकाशचन्द्र महतो ने पत्रकरो को प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर बताया. मौके पर पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर विद्या शंकर भी उपस्थित थे.