रामगढ़. भारत स्वाभिमान सह पतंजलि योग समिति के जिला कार्यालय, रामगढ़ में रविवार को मासिक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला स्वाभिमान जिला संयोजक प्रमोद लाल ने की. बैठक में योग कक्षा की संख्या बढ़ाने, 14 दिसंबर को जमशेदपुर में होनेवाले राज्य कार्यकर्ता सम्मेलन, हरिद्वार योग शिविर में जानेवाले साधक, पांच जनवरी 2026 को हुंडरू फॉल में वनभोज कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. कहा गया कि 14 दिसंबर को जमशेदपुर में राज्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन में जिला से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करनी है. रामगढ़ जिला के कार्यकर्ता पैसेंजर ट्रेन से बरकाकाना से जमशेदपुर के लिए 14 दिसंबर को रवाना होंगे. 24 दिसंबर से हरिद्वार में होनेवाले प्रशिक्षण के लिए चयनित साधकों का मार्गदर्शन किया गया. बैठक में पांच जनवरी को हुंडरू फॉल में वनभोज करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में ओमप्रकाश मोदी, वासुदेव मुंडा, राम किशोर, रजनीकांत राठौर, महेश धोबी, नेपाल महतो, संजय शुक्ला, महेंद्र सोनी, विनोद कुशवाहा, विजय गोप उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

