रामगढ़ : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद जयंत सिन्हा की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट को-आर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक हुई. श्री सिन्हा ने सबसे पहले बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों, कर्मियों, जन प्रतिनिधियों को राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलायी. इसके बाद उन्होंने विभागवार योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में श्री सिन्हा ने जिले में बिजली आपूर्ति, मनरेगा के तहत हो रहे कार्य, सड़क निर्माण, जलापूर्ति, वृद्धा पेंशन पर विशेष रूप से चर्चा की.
Advertisement
मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायें
रामगढ़ : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद जयंत सिन्हा की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट को-आर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक हुई. श्री सिन्हा ने सबसे पहले बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों, कर्मियों, जन प्रतिनिधियों को राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलायी. इसके बाद उन्होंने विभागवार योजनाओं […]
जिले में वृद्धा पेंशन की स्थिति में उपायुक्त संदीप सिंह ने श्री सिन्हा को बताया कि जिले में वृद्धा पेंशन के तहत मिले टारगेट को जिला प्रशासन पूरा कर लिया है. श्री सिन्हा ने जिला शिक्षा अधीक्षक तथा जिला प्रशासन को सभी सरकारी स्कूलों में शौचालय, चहारदीवारी, बिजली, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने सभी आंगनबाड़ी सेंटर्स, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र एवं सभी सरकारी स्कूलों की सूची बना कर उनमें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा. ज्यादा से ज्यादा सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू कर सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा किया जाये.
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान श्री सिन्हा ने पूछा कि क्या रामगढ़ जिले में लोड शेडिंग की कोई समस्या है. इस पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि रामगढ़ में लोड शेडिंग की कोई समस्या अभी नहीं है. पर कई बार मरम्मत कार्य के लिए विभाग को विद्युत आपूर्ति रोकनी पड़ती है. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, जनप्रतिनिधि, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement