उरीमारी : उरीमारी थाना क्षेत्र की न्यू बिरसा खुली खदान में गुरुवार की रात करीब 11 बजे पहुंचे नकाबपोश अपराधियों ने गोलियां चला कर दहशत फैला दी. एक बाइक पर तीन की संख्या में आये अपराधियों ने कोयला ढुलाई में लगे हाइवा वाहनों को हथियार के बल पर खड़ा करा दिया. एक हाइवा के टायर पर गोली भी मारी.
फिर टायर में आग भी लगा दी. जाते-जाते अपराधियों ने हाइवा चालक अब्दुल मन्नान को बुलाया व कहा कि बीजीआर प्रबंधन बात किये बगैर यदि काम शुरू करता है, तो अंजाम बुरा होगा. अपराधियों के जाने के बाद पानी टैंकर के जरिये हाइवा के टायर में लगे आग को बुझाया गया. अपराधियों ने एक वाहन के शीशे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जाता है कि अपराधियों ने हाइवा के टायर पर एक गोली चलाने के अलावा हवा में लगभग छह गोलियां चलायी थी. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी इशरार अहमद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. सीसीएल सुरक्षा विभाग भी पहुंचा.
अपराधियों की धर-पकड़ के लिए इलाके में छापामारी की गयी, लेकिन अपराधियों का पता नहीं चल सका. बड़कागांव डीएसपी अनिल सिंह भी रात को ही घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की छानबीन की. आपराधिक घटना के कारण कोयले की ढुलाई रात भर बंद रही. शुक्रवार सुबह से कोयला ढुलाई शुरू कर दी गयी. मामले पर बीजीआर प्रबंधन ने उरीमारी थाने में तीन अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है. सीसीएल सुरक्षा विभाग ने भी मामला दर्ज कराया है.