रामगढ़ : लोक आस्था का महान पर्व छठ की तैयारी जोरों पर है. छठ पर्व को लेकर शहर के प्रमुख बिजुलिया व दामोदर छठ घाट की तैयारी की जानकारी लेने के लिए बुधवार को उपायुक्त संदीप कुमार, एसपी प्रभात कुमार, सीइओ सपन कुमार व अन्य अधिकारी पहुंचे. बिजुलिया घाट में हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा भी पहुंचे.
Advertisement
बिजुलिया घाट व तालाब में तैराक की व्यवस्था करें
रामगढ़ : लोक आस्था का महान पर्व छठ की तैयारी जोरों पर है. छठ पर्व को लेकर शहर के प्रमुख बिजुलिया व दामोदर छठ घाट की तैयारी की जानकारी लेने के लिए बुधवार को उपायुक्त संदीप कुमार, एसपी प्रभात कुमार, सीइओ सपन कुमार व अन्य अधिकारी पहुंचे. बिजुलिया घाट में हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा भी […]
सांसद श्री सिन्हा ने उपायुक्त संदीप कुमार से घाटों की स्थिति की जानकारी लेते हुए बिजुलिया घाट पर छठ व्रतियों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही. बिजुलिया घाट व तालाब में तैराक की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा. उपायुक्त, एसपी, एसडीओ ने बिजुलिया तालाब का निरीक्षण किया.
तालाब के चारों ओर बनाये गये घाटों का निरीक्षण किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, महामंत्री रंजीत पांडेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ संजय सिंह व राजू चतुर्वेदी, रणंजय कुमार कुंटू, पप्पू यादव, छोटन सिंह, राजीव जायसवाल, रवींद्र शर्मा, आसिफ इकबाल, अजीत गुप्ता, अंकित सिंह, आजाद सिंह, नीरज प्रताप सिंह, सहदेव ठाकुर, बबली सिंह, भगवान प्रसाद मौजूद थे.
दामोदर छठ घाट की सफाई की गयी : डीसी संदीप सिंह, एसपी प्रभात कुमार, सीइओ सपन कुमार, एसडीओ अनंत कुमार ने दामोदर छठ घाट का निरीक्षण किया. दामोदर नद के छठ घाट के कई स्थानों पर आवश्यक नजर रखने की बात कही गयी. डीसी व एसपी ने दामोदर नद के छठ घाटों का भ्रमण कर निरीक्षण किया.
मौके पर डीसी संदीप सिंह ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर छठ घाटों की स्थिति की जानकारी ली गयी है. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि दामोदर छठ घाटों की सफाई के लिए 40 पुलिस पदाधिकारियों ने श्रमदान किया है. इससे पूर्व, एसडीओ अनंत कुमार, सार्जेंट मेजर मंशु गोप व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने घाट की सफाई में योगदान किया. मौके पर नप कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव, रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार, यातायात प्रभारी राजेश कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement