24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदारों में िदखी मायूसी

गिद्दी(हजारीबाग) : पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से गिद्दी, रैलीगढ़ा, गिद्दी सी, वाशरी कॉलोनी तथा ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में धनतेरस की रौनक फीकी रही. हालांकि, शाम में बारिश थमने के बाद बाजार गुलजार हुआ. लोगों ने सोने, चांदी व स्टील-पीतल के सामान की खरीदारी की. अधिकांश दुकानों में महिलाओं की भीड़ देखी […]

गिद्दी(हजारीबाग) : पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से गिद्दी, रैलीगढ़ा, गिद्दी सी, वाशरी कॉलोनी तथा ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में धनतेरस की रौनक फीकी रही. हालांकि, शाम में बारिश थमने के बाद बाजार गुलजार हुआ. लोगों ने सोने, चांदी व स्टील-पीतल के सामान की खरीदारी की. अधिकांश दुकानों में महिलाओं की भीड़ देखी गयी.

अनुमान के मुताबिक गिद्दी कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में लाखों रुपये का कारोबार हुआ है. दुकानदारों ने कहा कि पिछले वर्ष के तुलना में इस वर्ष बारिश ने बाजार का खेल बिगाड़ दिया है. ग्राहकों के आकर्षण के लिए क्षेत्र की सभी दुकानों में पीतल, तांबे, कांस्य, स्टील के सामान सहित कई समान बिक्री के लिए रखे गये थे. जैसे ही बारिश थमी, वैसे ही दुकानों में लोगों की भीड़ लगने लगी. गिद्दी कोयलांचल के कई जेवरात दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें