14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञान का उपयोग प्रगति व उन्नति के लिए हो : सचिव

रामगढ़ : रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर, रामगढ़ कैंट में मंगलवार को ज्ञान-विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सचिव प्रदीप कुमार बेरलिया, उपाध्यक्ष घनश्याम महतो, अभिभावक प्रतिनिधि जयप्रकाश बादल व सदस्य शंकरलाल अग्रवाल, सुनील कुमार गोयल ने किया. कार्यक्रम प्रमुख आचार्य सुनील कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी […]

रामगढ़ : रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर, रामगढ़ कैंट में मंगलवार को ज्ञान-विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सचिव प्रदीप कुमार बेरलिया, उपाध्यक्ष घनश्याम महतो, अभिभावक प्रतिनिधि जयप्रकाश बादल व सदस्य शंकरलाल अग्रवाल, सुनील कुमार गोयल ने किया. कार्यक्रम प्रमुख आचार्य सुनील कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी में भैया बहनों ने भाग लिया. इसमें विज्ञान, तकनीक, पर्यावरण, ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, वायु प्रदूषण, आपदा प्रबंधन, स्वच्छता मिशन के साथ-साथ गणित एवं कंप्यूटर विषय से जुड़े मॉडल प्रस्तुत किये गये.

विद्यालय के सचिव प्रदीप कुमार बेरलिया ने कहा कि विज्ञान एवं संस्कृति दोनों का जीवन में समन्वय होना चाहिए. बच्चों ने अपने मॉडलों में इस बात का पूरा ध्यान रखा है. विज्ञान का इस्तेमाल उन्नति एवं प्रगति के लिए होना चाहिए. प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार पाठक ने कहा कि विद्यालय स्तर पर सभी वर्गों से चयनित प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहन अपने मॉडल को प्रांतीय स्तर पर धनबाद में प्रदर्शित करेंगे.
निर्णायक के रूप में आचार्य योगेंद्र प्रसाद सिंह, आशीष अग्रवाल, रीता तिवारी, मनोज कुमार, राजीव कुमार दास, अमित, दयाशंकर उपाध्याय, रवि खंडेलवाल ने मॉडलों का अवलोकन किया. माैके पर प्रभारी प्रधानाचार्य अनिल कुमार राय, आचार्य महेश्वर महतो, कन्हैया कुमार, दयाशंकर तिवारी, दिनेश महतो, प्राण रंजन कुमार, गौरीशंकर अग्रवाल ,लक्ष्मण महतो, श्रीकांत द्विवेदी, अमरलाल महतो, सुमित कुमार अग्रवाल, जयदेव पंडित, विकास, नागेश्वर साव, नीता सहाय, कुमकुम झा, रेणु शाह, बबीता राय, पद्मावती सिंह माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें