कोयला क्षेत्रों में उत्पादन प्रभावित, सीसीएल को लाखों का नुकसान
Advertisement
गिद्दी में 60 घंटे तक बिजली गुल, परेशानी
कोयला क्षेत्रों में उत्पादन प्रभावित, सीसीएल को लाखों का नुकसान गिद्दी (हजारीबाग) : बारिश ने गिद्दी कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था की पोल खोल दी है. इस इलाके में लगभग 50-60 घंटे तक बिजली गुल रही. इससे दुर्गा पूजा उत्सव फीका रहा. दूसरी ओर कोयला उत्पादन पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है. मोबाइल […]
गिद्दी (हजारीबाग) : बारिश ने गिद्दी कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था की पोल खोल दी है. इस इलाके में लगभग 50-60 घंटे तक बिजली गुल रही. इससे दुर्गा पूजा उत्सव फीका रहा. दूसरी ओर कोयला उत्पादन पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है. मोबाइल सेवा, मजदूर कॉलोनियों में पेयजल आपूर्ति बाधित रही.
मजदूरों व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानी हुई. कोयलांचल में मंगलवार तथा ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार को बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. अष्टमी के दिन तेज हवा के साथ बारिश हुई. इससे गिद्दी कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. ठंडरिंग और बारिश से कई जगहों पर बिजली लाइन में खराबी आ गयी. बिजली के तार गिर गये.
इसे दुरुस्त करने में विभाग को दो-तीन दिन लग गये. इस दौरान गिद्दी कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों गांव में अंधेरा रहा. दुर्गा उत्सव फीका पड़ गया. गिद्दी सी, रैलीगढ़ा व गिद्दी परियोजना में कोयला उत्पादन घंटों प्रभावित रहा. इससे सीसीएल को लगभग 40-50 लाख का आर्थिक नुकसान हुआ है. मजदूर कॉलोनियों में दो दिनों तक पेयजल आपूर्ति बाधित रही.
मोबाइल सेवा ठप पड़ गयी. गिद्दी के लोगों ने बताया कि बिजली के कारण त्योहार का मजा किरकिरा हो गया. मजदूर कॉलोनियों में मंगलवार को बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. विद्युत विभाग के अभियंता पंकज जयसवाल ने कहा कि रैलीगढ़ा व हेसालौंग फीडर से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement