गोला : गोला प्रखंड क्षेत्र के ऊपरबरगा गांव में राजाबांध निर्माण के दौरान मिट्टी को बरलंगा-नेमरा पथ में फेंक दिया गया है. हल्की बारिश होने के बाद यहां सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है.
कई लोग सड़क पर फिसल कर गिर भी रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि लघु सिंचाई विभाग यहां एक करोड़ छह लाख 11 हजार रुपये की लागत से राजाबांध तालाब का सुंदरीकरण कार्य करा रहा है. संवेदक इसकी मिट्टी को सड़क किनारे आैर नदी किनारे डाल रहा है. उधर, कांग्रेस नेता पंकज महतो ने सुंदरीकरण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया.
उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की है. कनीय अभियंता तुलसी मेहता ने बताया कि संवेदक को सड़क किनारे फेंकी गयी मिट्टी को हटाने का निर्देश दिया है. ग्रामीण जिलानी खान, गजानन मुंडा, सलमान, कादीर, सुधीर दास, छात्रधारी सिंह, दिलीप मंडल, पंकज मंडल, राम प्रसाद मंडल, केदार मंडल, भीम मंडल, अजीत मंडल, मोती करमाली, ठाकुरदास मंडल ने इसकी जांच की मांग की है.