रजरप्पा : रजरप्पा थाना क्षेत्र के सांडी गांव स्थित सेवई उत्तरी पंचायत की मुखिया मनी देवी के आवास में गुरुवार रात अपराधियों ने धावा बोला, लेकिन अपराधी यहां किसी घटना को अंजाम नहीं दे पाये. बताया जाता है कि चार-पांच की संख्या में अपराधी हथियार से लैस होकर चहारदीवारी फांद कर अंदर घुस गये. खिड़की तोड़ कर कमरा के अंदर जाने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे. इस संदर्भ में मुखिया ने रजरप्पा थाना में आवेदन दिया है.
Advertisement
मुखिया के घर में अपराधियों का धावा
रजरप्पा : रजरप्पा थाना क्षेत्र के सांडी गांव स्थित सेवई उत्तरी पंचायत की मुखिया मनी देवी के आवास में गुरुवार रात अपराधियों ने धावा बोला, लेकिन अपराधी यहां किसी घटना को अंजाम नहीं दे पाये. बताया जाता है कि चार-पांच की संख्या में अपराधी हथियार से लैस होकर चहारदीवारी फांद कर अंदर घुस गये. खिड़की […]
इसमें कहा गया है कि गुरुवार रात लगभग ढाई बजे चार-पांच की संख्या में अपराधी घर में घुसे, लेकिन कमरे के अंदर प्रवेश नहीं कर पाने के कारण अपराधी चले गये. उन्होंने आशंका जतायी है कि अपराधी यहां कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे. इससे पूरा परिवार दहशत में है. उन्होंने पुलिस से जांच कर अपराधियों की शिनाख्त कर कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सीसीटीवी में कैद हुए अपराधियों के चेहरे : अपराधियों की तस्वीरें मुखिया आवास में लगाये गये सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी हैं. इसमें कुछ के चेहरे साफ दिख रहे हैं. कई अपराधियों ने चेहरे को ढक दिया था. सभी अपराधी गंजी और जांघिया में नजर आये. इनके हाथों में भुजाली व कमर में हथियार दिख रहा है.
गौरतलब हो कि तीन दिन पूर्व ही सेवई दक्षिणी पंचायत की मुखिया राजकुमारी देवी के पुत्र का अपहरण टीपीसी उग्रवादियों ने कर लिया था. अब सेवई उत्तरी पंचायत के मुखिया के घर अपराधियों के पहुंचने से परिजनों के साथ क्षेत्र के लोगों में भी भय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement