रामगढ़ : बिजुलिया रेलवे स्टेशन जानेवाले मोड़ के समीप गुरुवार की शाम सड़क किनारे खड़ी एक बाइक की डिक्की तोड़ कर उच्चकों ने दो लाख रुपये उड़ा लिये. घटना के संबंध में भुक्तभोगी टायर मोड़ निवासी बिनोद कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि वह द हार्डकोर सिक्युरिटी एजेंसी में काम करते हैं.
Advertisement
रामगढ़ में उच्चकों ने बाइक की डिक्की से उड़ाये दो लाख
रामगढ़ : बिजुलिया रेलवे स्टेशन जानेवाले मोड़ के समीप गुरुवार की शाम सड़क किनारे खड़ी एक बाइक की डिक्की तोड़ कर उच्चकों ने दो लाख रुपये उड़ा लिये. घटना के संबंध में भुक्तभोगी टायर मोड़ निवासी बिनोद कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि वह द हार्डकोर सिक्युरिटी एजेंसी में काम करते हैं. गुरुवार को […]
गुरुवार को कंपनी के दो लाख रुपये की निकासी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की रामगढ़ शाखा से की थी. इसके बाद वह घर के लिए निकल गये. रास्ते में भूख लगने पर रामगढ़ रेलवे स्टेशन जानेवाले मार्ग की विपरीत दिशा में बाइक (जेएच024सी-4042) को सड़क किनारे खड़ी कर दी. बाइक की डिक्की में दो लाख रखे हुए थे.
वह एक दुकान पर खड़े होकर नाश्ता करने लगे. इसी बीच पल्सर पर सवार दो युवक आये और उसकी बाइक की डिक्की को तोड़ कर उसमें रखे दो लाख लेकर प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ की ओर भाग गये. सूचना पर रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. इस संबंध में भुक्तभोगी बिनोद कुमार श्रीवास्तव ने रामगढ़ थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement