रामगढ़ : नगर परिषद रामगढ़ के तत्वावधान में बुधवार को जल शक्ति एवं पाैधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद के अध्यक्ष युगेश बेदिया ने की. संचालन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने किया. मुख्य अतिथि एसी जुगूनू मिंज, डीडीसी संजय कुमार, एसडीओ अनंत कुमार, बीडीओ नम्रता जोशी, सीओ भोला शंकर महतो, नगर परिषद के उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने की.
Advertisement
पानी संचयन के अभियान में भागीदारी जरूरी है : युगेश
रामगढ़ : नगर परिषद रामगढ़ के तत्वावधान में बुधवार को जल शक्ति एवं पाैधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद के अध्यक्ष युगेश बेदिया ने की. संचालन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने किया. मुख्य अतिथि एसी जुगूनू मिंज, डीडीसी संजय कुमार, एसडीओ अनंत कुमार, बीडीओ नम्रता जोशी, सीओ […]
नगर परिषद के अध्यक्ष युगेश बेदिया ने कहा कि पानी जीवन के लिए जरूरी है. आनेवाले दिनों में पानी की गंभीर समस्या से निजात पाने के लिए वर्तमान में पानी का संचय जरूरी है. पानी संचयन के इस अभियान में सभी की सामूहिक भागीदारी जरूरी है. नप उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने कहा कि जल संचय व पौधरोपण पर्यावरण की समृद्धि के लिए जरूरी है. डीप बोरिंग व बोरिंग के कारण पानी का जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है. यह अच्छा संकेत नहीं है. सरकार 2020-21 तक सभी घरों में नल से पानी पहुंचायेगी.
अध्यक्षीय भाषण में डीडीसी ने कहा कि सरकार का जल संचय व पाैधरोपण कार्यक्रम सकारात्मक कदम है. वार्ड पार्षद आमरीन मंजर ने जल संचय व पौधरोपण की देखरेख करने की शपथ दिलायी. धन्यवाद ज्ञापन वार्ड पार्षद शंकर मिश्रा ने दिया. मौके पर नगर परिषद के नगर मिशन प्रबंधक, नगर प्रबंधक, परिषद के कर्मचारी, एसएचजी समूह की महिलाएं मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement