गिद्दी (हजारीबाग) : प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक सोमवार डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में हुई. बैठक में कहा गया कि मनरेगा के जॉब कार्डधारियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसा सुचारूपूर्वक नहीं जा रहा है.
इसमें कई तरह की परेशानी आ रही है. जेएसएलपीएस के बीपीएम ने कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का लोन बैंक में स्वीकृत हो जाता है. समूह से जुड़ी सभी महिलाओं को बैंक में बुलाया जाता है. बैठक में बीडीओ प्रमोद कुमार दास, एलडीएम एसके दास, नाबार्ड के डीडीएम प्रेमप्रकाश सिंह, गिद्दी बैंक मैनेजर संजीव कुमार, मैनेजर निर्मल कुमार जायसवाल, पंजाब नेशनल बैंक गिद्दी के मैनेजर एम हेंब्रम, इलाहाबाद बैंक के नंदकुमार हैरेंज, जेएसएलपीएस के बीपीएम दीपक कुमार, देवनारायण महतो, सिकंदर महतो, प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, विकास कौशल उपस्थित थे.