मांडू : मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत बीस माइल के निकट एनएच 33 पर चलते हाइवा में आग लग गयी. वाहन में आग लगा देख चालक व उप चालक एनएच 33 के किनारे हाइवा को खड़ा कर भाग गये.
हाइवा (जेएच10ए एच/2885) सीसीएल की तोपा कोलियरी से कोयला लोड कर मैथन पश्चिम बंगाल जा रहा था. इसी बीच बीस माइल के समीप आग लग गयी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है. पुलिस निरीक्षक केशव कुमार, थाना प्रभारी अजीत कुमार भारती, पुअनि शिव शंकर जमादार, रामबाबू ठाकुर सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पहुंचे.