अंधेरे में रहने को विवश हैं कई कॉलोनी के लोग
Advertisement
पटेल नगर में काटी गयी बिजली जोड़ने की मांग
अंधेरे में रहने को विवश हैं कई कॉलोनी के लोग मरम्मत कार्य के लिए काटी गयी थी बिजली नहीं जोड़ा गया कई कॉलोनियों का कनेक्शन भुरकुंडा : भुरकुंडा पटेल नगर के कई हिस्सों की बिजली सीसीएल विद्युत विभाग ने दो महीने से काट रखी है. तार को बदलने व पोल लगाने के लिए बिजली काटी […]
मरम्मत कार्य के लिए काटी गयी थी बिजली
नहीं जोड़ा गया कई कॉलोनियों का कनेक्शन
भुरकुंडा : भुरकुंडा पटेल नगर के कई हिस्सों की बिजली सीसीएल विद्युत विभाग ने दो महीने से काट रखी है. तार को बदलने व पोल लगाने के लिए बिजली काटी गयी थी, लेकिन काम पूरा करने के बाद विभाग ने पुन: बिजली नहीं जोड़ी. इससे लोगों को भीषण गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं.
मामले पर अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ के महासचिव सतीश सिन्हा ने इएंडएम भुरकुंडा से उनके कार्यालय पहुंच कर मुलाकात की. श्री सिन्हा ने काटी गयी बिजली बहाल करने की मांग की. उन्होंने कहा कि नये नियमों के अनुसार सीसीएल को अपने कमांड एरिया के 30 किमी के दायरे में लोगों को अनिवार्य रूप से पानी-बिजली की सुविधा दी जानी है, लेकिन सीसीएल ने यहां की बिजली काट कर जनविरोधी मानसिकता का परिचय दिया है.
इएंडएम ने कहा कि मामले पर यथोचित पहल करने की कोशिश की जायेगी. मौके पर विश्वरंजन सिन्हा, राजन सिंह, सन्नी कुमार उपस्थित थे. इधर, भुरकुंडा कोयलांचल में बिजली की आंख मिचौनी व लो वोल्टेज की समस्या से लोग बेहद परेशान हैं. क्षेत्र के लोगों ने सीसीएल प्रबंधन से बिजली व्यवस्था को सुचारू बनाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement