रजरप्पा : सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट में ट्रिप मैन के पद पर कार्यरत भुचूंगडीह निवासी ठाकुर दास महतो को बर्खास्त कर दिया गया है. इसमें सीसीएल के प्रमाणित स्थायी आदेश की धारा 26.1, 26.22, 26.38 के तहत प्रबंधन को गुमराह करने, धोखाधड़ी करने, प्रबंधन को क्षति पहुंचने व अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई की गयी है.
Advertisement
सीसीएल रजरप्पा का ट्रिप मैन बर्खास्त
रजरप्पा : सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट में ट्रिप मैन के पद पर कार्यरत भुचूंगडीह निवासी ठाकुर दास महतो को बर्खास्त कर दिया गया है. इसमें सीसीएल के प्रमाणित स्थायी आदेश की धारा 26.1, 26.22, 26.38 के तहत प्रबंधन को गुमराह करने, धोखाधड़ी करने, प्रबंधन को क्षति पहुंचने व अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई की गयी है. […]
बताया जाता है कि ठाकुर दास महतो ने रामगढ़ अंचल कार्यालय से फर्जी वंशावली सर्टिफिकेट बनवाया था. इसमें अखिलेश कुमार पिंग्ले व सुलेखा कुमारी को ट्रिप मैन ठाकुर दास महतो के पिता स्व धनराम महतो का उत्तराधिकारी बताया गया था. इसी आधार पर अखिलेश कुमार पिंग्ले व सुलेखा कुमारी को नौकरी मिली है.
जांच के बाद आरोप सिद्ध होने पर उसे बर्खास्त कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, रजरप्पा प्रोजेक्ट की भूमि पर गलत वंशावली बना कर व शपथ पत्र दायर कर कई लोगों ने फर्जी तरीके से नौकरी हासिल की थी. इस पर वर्ष 2016 में सीबीआइ को सूचना दी गयी थी. इसके बाद सीबीआइ ने गंभीरता से जांच की थी. सीबीआइ के अधिकारियों ने पांच फरवरी 2016 को रजरप्पा के बड़कीपोना के बाबूचंद राम दांगी, चितरपुर के अरविंद तिर्की, लारी की मीरा कुमारी सहित कई लोगों के घरों में छापामारी की थी.
कई लोगों पर गाज गिरने की संभावना : सीबीआइ जांच के बाद कई अन्य आरोपित कामगारों पर गाज गिरने की संभावना है. ठाकुर दास महतो के बर्खास्त होने के बाद कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी है. सूत्रों ने बताया कि एक अन्य कामगार को भी बर्खास्त करने की चिट्ठी आयी है. इस संदर्भ में महाप्रबंधक आलोक कुमार ने ठाकुर दास महतो को बर्खास्त करने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मुख्यालय के आदेश के आलोक में यह कार्रवाई की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement