अरगड्डा : हेसला में स्पोर्ट्स एसोसिएशन फॉर डिसेबल्ड के तत्वावधान में सोमवार को पर्यावरण जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला उपायुक्त राजेश्वरी बी उपस्थित थीं. विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीपीओ राधाप्रेम किशोर व डॉक्टर सांत्वना शरण उपस्थित थे. मौके पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबका दायित्व है. यह केवल प्रशासन के भरोसे संभव नहीं है.
इसमें हर आदमी की भागीदारी जरूरी है. वातावरण को स्वच्छ रखने व पर्यावरण को सुरक्षित रखने से ही हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा. उन्होंने लोगों से प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से बंद करने का आग्रह किया. पाैधरोपण को बढ़ावा देकर हर व्यक्ति को इसके लिए काम करने की बात कही. मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी पर्यावरण संरक्षण के संबंध में कई आवश्यक दिशा -निर्देश दिये. स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही. माैके पर संस्था के संरक्षक विजय मेवाड़, संस्थापक अमरीन मंजर, संस्थापक मंजू जोशी, अनु विश्वकर्मा, गीता सिन्हा मानकी ने भी अपने विचार रखे.
संस्था के संस्थापक अमरीन मंजर ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. मौके पर राजा खान, लक्ष्मण बेदिया, जुगल राम, महेश ठाकुर, रतन जैन, प्रदीप ठाकुर, इम्तियाज खान, फूलचंद करमाली, शनि कुमार व राजेश राम उपस्थित थे.